'द केरल स्टोरी' के बॉक्स ऑफिस पर होगा असर? 2 फिल्में हो रहीं रिलीज

12 मई को IB71 और छत्रपति रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों का मार्केट में कोई ट्रेंड नहीं है. ऐसे में ये दोनों मूवीज द केरल स्टोरी के सामने कितना टिक पाएंगी, 1 दिन बाद सब साफ हो जाएगा. द केरल स्टोरी जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देख लगता नहीं ये फिल्म लंबा चलेगी.

Advertisement
छत्रपति-द केरल स्टोरी-IB71 फिल्म का पोस्टर छत्रपति-द केरल स्टोरी-IB71 फिल्म का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बुरी तरह पिटी. सलमान खान का स्टारडम भी इस मूवी को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया. सलमान जैसे स्टार की फिल्म जहां पानी मांगती दिखी, वहीं स्माल बजट मूवी द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर परचम लहरा रही है. अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म 6 दिन में 68.86 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

द केरल स्टोरी का शानदार बिजनेस
पहले हफ्ते में द केरल स्टोरी की धुआंधार कमाई ने सभी को सरप्राइज किया. सेकंड वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है. इस शुक्रवार यानी 12 मई को द केरल स्टोरी को चुनौती देने के लिए 2 और फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. विद्युत जामवाल की स्पाई ड्रामा IB71 और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास की छत्रपति दस्तक देगी.

इन दोनों मूवीज के लिए द केरल स्टोरी से टकराना आसान बात नहीं होगी. अदा शर्मा की फिल्म सभी को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे सकती है. दे केरल स्टोरी पर सियासी विवाद जारी है. फिल्म के कंटेंट पर बहस छिड़ी है. मूवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. इस वक्त पूरा माहौल द केरल स्टोरी के फेवर में नजर आता है. बाकी नई रिलीज फिल्मों के रिव्यूज पर उनकी कमाई निर्भर करती है.

Advertisement

कौन सी फिल्म में कितना दम?
एक्शन एंटरटेनर फिल्म छत्रपति 2005 में सेम टाइटल से आई प्रभास की फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसे बार स्टारकास्ट, डायरेक्टर नए हैं. कहानी छोटे-मोटे बदलाव के साथ वही 18 साल पुरानी है. तेलुगू एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति बने हैं. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में बेलमकोंडा श्रीनिवास, नुसरत भरूचा, शरद केलकर और भाग्यश्री हैं. स्टारकास्ट एग्रेसिव प्रमोशन तो कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर खास बज दिखता नहीं है.

दूसरी फिल्म है विद्युत जामवाल-अनुपम खेर स्टारर IB71. स्पाई एक्शन मूवी को संकल्प रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्युत के अलावा अनुपम खेर, विशाल जेठवा, दलीप ताहिल अहम रोल में दिखेंगे. बतौर प्रोड्यूसर ये विद्युत की पहली फिल्म होगी. इसमें वे आईबी एजेंट के रोल में दिखेंगे. जो इंडिया को पाकिस्तान-चीन के हमले से बचाने का काम करेंगे. IB71 का खास प्रमोशन नहीं किया गया है.

12 मई को रिलीज होने वाली दोनों ही फिल्मों IB71 और छत्रपति का मार्केट में कोई ट्रेंड नहीं है. ऐसे में ये दोनों मूवीज द केरल स्टोरी के सामने कितना टिक पाएंगी, 1 दिन बाद सब साफ हो जाएगा. द केरल स्टोरी जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देख लगता नहीं ये फिल्म लंबा चलेगी.

Advertisement

वैसे आप इस वीकेंड कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement