वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल 90s और 2000s में फिल्मों ही नहीं, टीवी पर भी एक पॉपुलर चेहरा रही हैं. बेहद पॉपुलर टीवी शो 'शरारत' में नानी का यादगार किरदार निभाने वालीं फरीदा, पिछले कुछ समय से मेनस्ट्रीम फिल्मों और शोज से गायब चल रही थीं. मगर पिछले महीने रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' में वो कुदसिया बेगम का किरदार निभाती नजर आईं. शो में कुदसिया बेगम का किरदार निभा रहीं फरीदा हमेशा की तरह अपने किरदार में बेहतरीन काम किया.
हाल ही में 'हीरामंडी' का सीजन 2 भी अनाउंस किया गया है. जब फरीदा से पूछा गया कि क्या उनका किरदार 'हीरामंडी 2' में नजर आएगा? तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि पहले सीजन में उनका एक सीन काट दिया गया है.
'क्यों काटा गया मेरा सीन?'
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में फरीदा जलाल ने बताया कि 'हीरामंडी' के लिए उन्हें जो प्यार मिल रहा है उससे वो बहुत भावुक हैं. हालांकि, सीजन 2 में काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'सीजन 1 में आलमजेब और कुदसिया बेगम का बेड वाला सीन जो है, वो फाइनल एडिट पर वहीं खत्म हो गया. मगर वो पूरा सीन नहीं है. ऑरिजिनल सीन के अनुसार, आलमजेब की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर मैं दवाइयां मांगती हूं, जिससे मेरी जीने की इच्छा दिखती है. वो सीन क्यों काट दिया गया? क्यों? मुझे जानना है क्यों?'
फरीदा ने आगे बताया, 'अगर उन्हें लगता कि कुदसिया को जिंदा रहने की जरूरत है, तो वो सीन इसीलिए था. वो सीन नहीं रखा गया. आगे उनकी मर्जी है.'
शो में शराब-सिगरेट से दूर रहना चाहती थीं फरीदा
फरीदा ने ये भी बताया कि भंसाली की ऑरिजिनल डिमांड के हिसाब से उन्हें शो में स्मोकिंग करने और वाइन ग्लास पकड़ने में हिचक थी. फरीदा ने भंसाली को इस बारे में बताया और भंसाली ने उनकी ये रिक्वेस्ट मानते हुए उनके किरदार को ही थोड़ा सा बदल दिया. फरीदा ने बताया, 'उन्होंने दोबारा मुझसे उन सीन्स का जिक्र नहीं किया. मुझे लगता है उनके जैसे डायरेक्टर द्वारा चुने जाना और उनसे अपनी जरूरत मनवा लेना, किसी भी एक्टर के लिए एक बहुत बड़ी बात है.'
'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया इंडियन शो है. संजय लीला भंसाली के इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और ताहा शाह जैसे कलाकारों ने काम किया है.
भावना अग्रवाल