फरहान अख्तर ने गलत हॉकी टीम को दी बधाई, फिर डिलीट किया ट्वीट, लेकिन...

फरहान अख्तर ने भी हॉकी टीम को बधाई दी लेकिन वे गलती से महिला हॉकी टीम को बधाई दे गए. बाद में फिर फरहान को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फरहान के गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.

Advertisement
फरहान अख्तर फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • गलत ट्वीट करने पर ट्रोल हो रहे फरहान
  • पुरुष की बजाय महिला हॉकी टीम को दी बधाई
  • फरहान अख्तर पर बन रहे मीम्स

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर हॉकी टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया. एक्टर फरहान अख्तर ने भी हॉकी टीम को बधाई दी लेकिन वे गलती से महिला हॉकी टीम को बधाई दे गए. बाद में फिर फरहान को अपना ट्ववीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फरहान के गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.

Advertisement

फरहान अख्तर ने ट्वीट में की गलती फिर किया डिलीट 

अपने इस ट्वीट में फरहान अख्तर ने लिखा था- गो गर्ल्स. टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ. ये ट्वीट करने के बाद जैसे ही फरहान अख्तर को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया.

BBOTT: कुमकुम भाग्य फेम जीशान की एंट्री कंफर्म, बाथरोब पहन किया था हंगामा
 

पुराने ट्वीट को डिलीट कर फरहान अख्तर ने नया ट्वीट कर लिखा- टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ. फरहान अख्तर की गलती पर हेटर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दी.

एक यूजर ने लिखा- चलो आपसे गलती हुई तो हुई पर ये 164 लोग कौन हैं. यूजर का मतलब है कि फरहान अख्तर के गलत ट्वीट को 164 लोगों ने लाइक किया है. वहीं यूजर ने पूछा है कि ये 164 लोग कौन हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- ऑनेस्ट मिस्टेक. फरहान अख्तर के गलत ट्वीट को लेकर कई सारे मीम्स देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

टीवी की बहू का बिग बॉस में दिखेगा बोल्ड अवतार! जानें कौन है नेहा मार्दा?
 

ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर मैच जीता. 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में मेडल जीता.  इस जीत ने देशवासियों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement