टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर हॉकी टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया. एक्टर फरहान अख्तर ने भी हॉकी टीम को बधाई दी लेकिन वे गलती से महिला हॉकी टीम को बधाई दे गए. बाद में फिर फरहान को अपना ट्ववीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फरहान के गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.
फरहान अख्तर ने ट्वीट में की गलती फिर किया डिलीट
अपने इस ट्वीट में फरहान अख्तर ने लिखा था- गो गर्ल्स. टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ. ये ट्वीट करने के बाद जैसे ही फरहान अख्तर को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया.
BBOTT: कुमकुम भाग्य फेम जीशान की एंट्री कंफर्म, बाथरोब पहन किया था हंगामा
पुराने ट्वीट को डिलीट कर फरहान अख्तर ने नया ट्वीट कर लिखा- टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ. फरहान अख्तर की गलती पर हेटर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दी.
एक यूजर ने लिखा- चलो आपसे गलती हुई तो हुई पर ये 164 लोग कौन हैं. यूजर का मतलब है कि फरहान अख्तर के गलत ट्वीट को 164 लोगों ने लाइक किया है. वहीं यूजर ने पूछा है कि ये 164 लोग कौन हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- ऑनेस्ट मिस्टेक. फरहान अख्तर के गलत ट्वीट को लेकर कई सारे मीम्स देखने को मिल रहे हैं.
टीवी की बहू का बिग बॉस में दिखेगा बोल्ड अवतार! जानें कौन है नेहा मार्दा?
ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर मैच जीता. 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में मेडल जीता. इस जीत ने देशवासियों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.
aajtak.in