पूरी इंडस्ट्री ने मनाया मेरी फिल्म के फ्लॉप होने का जश्न, फराह खान का छलका दर्द

फराह खान अपने नए वीडियो व्लॉग में कुक दिलीप के साथ एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पहुंचीं. वहां उन्होंने अपनी फिल्म 'तीस मार खां' की असफलता पर इंडस्ट्री के रिएक्शन को याद किया.

Advertisement
जैकी भगनानी, रकुल प्रीत के साथ फराह खान (Photo: YT/ Farah Khan) जैकी भगनानी, रकुल प्रीत के साथ फराह खान (Photo: YT/ Farah Khan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

फराह खान फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर भी हैं. वो अपने अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग व्लॉग चलाती हैं और सेलिब्रिटी के घर जाती रहती हैं. हाल ही में फराह खान ने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत से मुलाकात की. इस दौरान फराह ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया.

जैकी और रकुल भगनानी के घर पहुंचीं फराह
बता दें कि अपने नए कुकिंग व्लॉग में फराह खान बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत के घर पहुंचीं. यहां कुकिंग के अलावा उन्होंने करियर और फिल्मों को लेकर बात की. इसी बातचीत में जैकी ने कहा कि जब उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म 'बेलबॉटम' फ्लॉप हुई तो लोगों ने काफी गंदे कमेंट किए थे. इस फराह खान को अपनी पुरानी फिल्म याद आ गई.

Advertisement

बॉलीवुड के लोग फ्लॉप होने पर हुए खुश- फराह
जैकी से बात करते हुए फराह खान को उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तीस मार खां' को लेकर बड़ा बयान दिया. फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में लोग अपनी सफलता पर खुश होने से ज्यादा दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं. मुझे याद है कि जब मेरी फिल्म 'तीस मार खां' रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो बॉलीवुड में जश्न का माहौल था. जिन लोगों के साथ मैंने काम किया उनका कहना था- 'अभी आई ना लाइन पर'. हालांकि फराह ने एंड में कहा कि मेरी यह फिल्म जेन-Z को पसंद है.

जैकी ने दी फराह को बड़ी सलाह
वहीं इस बातचीत के बीच फराह कहती हैं कि जैकी, हम लोगों को भी प्रोड्यूसर बनना है. इस पर जैकी हंसते हुए जवाब देते है कि प्रोड्यूसर मत बनना. इस पर फराह मजाकिया लहजे में कहती है, 'हां प्रोड्यूसर मत बनना, क्योंकि पहले इनके पास दस फ्लोर थे और प्रोड्यूसर बनने के बाद सिर्फ 5 ही बचे हैं.'

Advertisement

बता दें कि भगनानी प्रोडक्शन कंपनी के बनैर तले बने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फराह ने भगनानी परिवार को हुए नुकसान के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये बहुत बड़ा झटका था. लोग बर्बाद हो जाते हैं. आप बस आगे बढ़ते रहो.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement