अनुराग कश्यप ने उड़ाया 'सास बहू सीरियल' का मजाक, गुस्साईं एकता कपूर, बोलीं- कितने मूर्ख हो...

हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ पर अनुराग कश्यप ने अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने उन्हें सेक्रेड गेम्स के बजाय सास बहू सीरियल से शुरुआत करने की बात कही. जिसपर अब टेलीविजन की बड़ी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अनुराग को मूर्ख कहा है.

Advertisement
एकता कपूर, अनुराग कश्यप एकता कपूर, अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ समय में वो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सरांडोस ने अनुराग की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' पर कमेंट किया था. जिसके बाद फिल्ममेकर भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं हट पाए. उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर डाला जिसे देखकर अब प्रोड्यूसर एकता कपूर नाराज हो गई हैं.

Advertisement

एकता कपूर ने अनुराग कश्यप को कहा मूर्ख

अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों नेटफ्लिक्स सीईओ की बातों पर कहा था कि उन्हें इंडिया में 'सेक्रेड गेम्स' से नहीं, 'सास बहू सीरियल्स' से नेटफ्लिक्स को शुरुआत करनी चाहिए थी. उनके इस कमेंट को 'सास बहू सीरियल्स' पर एक जोक की तरह देखा गया. जिसपर अब एकता ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने फिल्ममेकर की बातों पर बिना नाम लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तुम कितने मूर्ख हो... ऐसा कहने से तुम्हें फायदा होगा कि मैं ज्यादा होशियार हूं लेकिन नहीं. डार्लिंग कैसा रहेगा दयालु रहना? या खुद से जानना-समझना? एक कला जो हर आर्टिस्ट के पास नहीं होती.'

बिना अनुराग कश्यप का नाम लिए एकता का बयान

'सास बहू और इंडिया की जनता पर इसका असर (कैसे औरतों को इंडिया में आवाज मिली) उसे शिकागो की खास रीसर्च टीम ने अच्छे से डॉक्यूमेंट किया है. लेकिन कुछ आर्टिस्ट जो सभी को एक ही दुनिया में साथ लेकर चलने की बात करते हैं, असल में वो ही सबसे ज्यादा क्लास में भेदभाव करते हैं. लोकतंत्र और फेयर प्ले के लिए आप हमारे साथ नहीं बैठ सकते हैं, हम बेहतर हैं वाले रवैये को खत्म करना होगा.'

Advertisement

क्या था पूरा विवाद जिसके बाद नाराज हुईं एकता?

दरअसल, नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरांडोस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडिया में नेटफ्लिक्स की शुरुआत के लिए उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' सीरीज का चयन गलत किया. उनका मानना था कि उन्हें एक ऐसे शो से शुरुआत करनी चाहिए थी, जिसे इंडिया की ऑडियंस आराम से देख सकती. वो 'सेक्रेड गेम्स' को कुछ सालों के बाद एक ऑडियंस बेस तैयार होने के बाद रिलीज करते. उनके इसी कमेंट पर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर पिछले दिन लिखा, 'उन्हें सास बहू सीरियल से शुरुआत करनी चाहिए थी.'

नेटफ्लिक्स सीईओ पर अनुराग के तीखे बोल

'वो अच्छा परफॉर्म करती, जो अब ये लोग कर भी रहे हैं. मुझे हमेशा से ये पता था कि जो इंसान टेक्नोलॉजी समझता है, वो स्टोरीटेलिंग के मामले में मूर्ख होता है. लेकिन टेड सरांडोस मूर्खता की एक परिभाषा है जिसके बारे में मुझे नहीं पता था. अच्छा हुआ अब इसकी जानकारी हो गई. ये सबकुछ समझा देता है.'

बता दें, अनुराग का ये कमेंट तब सामने आया था जब नेटफ्लिक्स ने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफिल्म्स' संग अपनी पार्टनरशिप अनाउंस की थी. एकता टेलीविजन सीरियल्स में एक बड़ा नाम हैं और कई हिट शोज दे चुकी हैं. फिल्ममेकर के इसी कमेंट के बाद प्रोड्यूसर का भी बयान काफी वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement