सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'चंदा मामा दूर के' पर जल्द शुरू होगा काम!

फिल्म निर्माता संजय पूरन सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की स्टाल्ड अंतरिक्ष फिल्म पर फिर से काम शुरू करेंगे. जिसका शीर्षक "चंदा मामा दूर के" होगा. अब संजय ने उन्हें इस खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनको पसंद करने वाले आज भी उन्हें बेहद याद करते रहते हैं. उनको उनके चाहने वालों ने अलग-अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी, वहीं निर्देशक संजय पूरन सिंह ने भी उन्हें अलग और खास अंदाज में श्रद्धांजलि देना का फैसला किया है. बता दें सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में अहम किरदार निभाने वाले थे. जिसमें उनको अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभानी थी. लेकिन उस समय बजट ज्यादा होने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को रोक दिया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

फिल्म के लिए सुशांत ने NASA में ली थी ट्रेनिंग 
 
निर्देशक संजय पूरन सिंह ने कहा है कि वह इस फिल्म पर फिर से काम शुरू करेंगे और ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई जा रही है. इस फिल्म को बनाने की घोषणा साल 2017 में की गई थी. जिसके लिए सुशांत अपना अच्छा किरदार निभाने के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग लेने भी गए थे. 

फिल्म के लिए संजय सिंह को है अच्छे एक्टर की तलाश

फिल्म के डायरेक्टर संजय सिंह ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया "ये फिल्म किसी पर डिपेंडेंट नहीं है और मुझे आशा है कि मैं स्क्रीन पर इसको लाने के लिए सफल रहूंगा. जो मैंने इस फिल्म को लेकर सोचा है वो मैंने लिख दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी इस पर काम शुरू नहीं कर रहा हूं क्योंकि सुशांत को गुजरे हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है. जब भी ये फिल्म बनेगी तो ये सुशांत सिंह राजपूत के लिए श्रद्धांजलि होगी, मैं फिल्म की स्क्र‍िप्ट बदलने के लिए नहीं सोच सकता क्योंक‍ि इस फिल्म की स्क्रिप्ट से सुशांत को बेहद लगाव था. 

Advertisement

बस मुझे सुशांत की जगह एक अच्छे एक्टर की तलाश करनी है. कई लोगों ने मुझे सुझाव दिया कि मैं सुशांत की इस फिल्म को एक वेब सीरीज की तरह पेश करूं. लेकिन मैं इसे एक फिल्म की तरह ही प्रस्तुत करूंगा. ये एक बड़े पर्दे की फिल्म है."  

14 जून, 2020 को हुआ सुशांत का निधन

बता दें 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. वह अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. काफी समय से CBI और NCB अभिनेता की मौत पर जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement