'किसी को नहीं थी सुशांत के जाने की परवाह, सबको चाहिए थी मसालेदार गॉसिप' बोले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी

सुशांत के चाहने वालों और करीबियों से सवाल करते हुए दिबाकर ने कहा, 'श्रधांजलि सभा कहां हुई? उसकी फिल्मों का रेट्रोस्पेक्टिव कहां हुआ? जो उसे प्यार करते थे, उन्हें उसकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी और उनके बारे में बात करनी चाहिए थी.'

Advertisement
दिबाकर बैनर्जी, सुश्संत सिंह राजपूत दिबाकर बैनर्जी, सुश्संत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', स्वर्गीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चाहनेवालों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बड़ी हिट नहीं थी, मगर धीरे-धीरे इस फिल्म को एक कल्ट की जगह मिल गई और फिल्म में सुशांत का काम खूब सराहा गया. 

अब दिबाकर ने सुशांत के निधन और उसके बाद बने माहौल पर दिल खोलकर अपनी राय रखी है. जून 2020 में सुशांत का शव उनके घर से बरामद हुआ था. उस समय उनके निधन की वजह आत्महत्या बताई गई थी, मगर बाद में इस मामले में किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए, पहले मुंबई पुलिस और बाद में सीबीआई को इस केस की जांच सौंप दी गई. अब दिबाकर ने कहा है कि इस पूरे मामले में उन्हें कोई सुशांत को मिस करता नहीं दिखा. 

Advertisement

'सब गॉसिप खोज रहे थे'
दिबाकर बनर्जी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'जब वो गुजर गया, तो खबरों में उसकी मौत की वजह को लेकर कितना कुछ चल रहा था. मुझे खुद को हर चीज से कट-ऑफ करना पड़ा. मैं सबकुछ सुन रहा था, मगर किसी को ये कहते नहीं सुना कि एक यंग एक्टर की मौत हो गई है. मैंने अपने आसपास किसी को उसके लिए शोक करते नहीं देखा. मुझे सिर्फ ये नजर आ रहा था कि लोग मसालेदार गॉसिप खोज रहे थे. तो मुझे इस सिचुएशन से दूर होना पड़ा.' 

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए दिबाकर ने कहा, 'कोई नहीं कह रहा था कि 'हम सुशांत को मिस कर रहे हैं.' कोई नहीं कह रहा था कि आउटसाइडर होने के बावजूद उसने टीवी पर काम किया और आखिरकार फिल्मों में डेब्यू किया. हर कोई बस एक षड्यंत्र का अनुमान लगा रहा था, किसने सुशांत को ड्रग्स दिए किसने उसकी हत्या की!' 

Advertisement

सुशांत के चाहनेवालों से दिबाकर ने किया सवाल
सुशांत के चाहने वालों और करीबियों से सवाल करते हुए दिबाकर ने कहा, 'श्रद्धांजलि सभा कहां हुई? उसकी फिल्मों का रेट्रोस्पेक्टिव कहां हुआ? जो उसे प्यार करते थे, उन्हें उसकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी और उनके बारे में बात करनी चाहिए थी. हम इन सब अच्छी यादों को क्यों नहीं सहेजते?' दिबाकर ने यहां तक कहा कि अपनी परेशानियों के मारे लोग सुशांत के मामले को एक रिलीफ की तरह यूज करने लगे थे. 

'ओये लकी लकी ओये', 'खोसला का घोंसला' और 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्में बना चुके दिबाकर अब अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement