'गद्दार' नहीं हैं दिलजीत दोसांझ, सिंगर के सपोर्ट में आए पंजाब सीएम भगवंत मान, बोले- हमारी संस्कृति...

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ हो रहे विरोध और आलोचनाओं को गलत बताया. उनका मानना है कि दिलजीत न सिर्फ पंजाब, बल्कि पूरे भारत का गौरव हैं. उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई की मांग भी एकदम गलत है.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ, भगवंत मान दिलजीत दोसांझ, भगवंत मान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

फिल्म सरदारजी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने पर 'गद्दार' कहलाए जा रहे पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही हैं. उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का साथ जो मिल गया है. सीएम भगवंत का कहना है कि दिलजीत पर आरोप लगाना गलत है. उनके खिलाफ हो रहे विरोध और आलोचनाओं को भी गलत बताया. 

Advertisement

सीएम मान ने किया सपोर्ट

सीएम मान ने साफ शब्दों में कहा कि- पहलगाम की घटना बहुत दुखद थी. यह फिल्म उस घटना से पहले शूट की गई थी. उसमें एक पाकिस्तानी एक्टर ने काम किया क्योंकि हमारी संस्कृति एक जैसी है और वे भी पंजाबी बोलते हैं. लेकिन अब दिलजीत दोसांझ की आलोचना हो रही है, उन्हें गद्दार कहा जा रहा है. जल्दी ही पाकिस्तान की टीम यहां खेलने आएगी- क्या तब सब ठीक होगा?

देशद्रोही कहलाए दिलजीत

दरअसल, उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर भारत में बैन लगा हुआ था. फिर पहलगाम अटैक के बाद ये विवाद और गहरा गया. और भारत सरकार ने सभी पाक आर्टिस्ट के इंस्टा अकाउंट को बैन करते हुए, पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया. दिलजीत दोसांझ को 'गद्दार' कहे जाने की सबसे बड़ी वजह उनकी फिल्म सरदार जी 3 ही है. जहां वो भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर लगे बैन के बावजूद, हानिया आमिर संग काम करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

इसी के चलते फिल्म इंडस्ट्री की संस्था FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पूरी तरह बैन लगा दिया. FWICE ने खुले तौर पर कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ या कोई अन्य कलाकार ऐसे ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्हें 'देशद्रोही' करार दिया गया और इंडस्ट्री से बाहर करने की चेतावनी दी गई.

दिलजीत ने दी थी सफाई

हालांकि, दिलजीत की ओर से सफाई देते हुए कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग उस समय हुई थी जब हालात सामान्य थे. बाद में जो घटनाएं हुईं, वे उनके नियंत्रण में नहीं थीं. उन्होंने कहा कि फिल्म का भारत में रिलीज न होना भी इसी विवाद का नतीजा है.

बावजूद इसके दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है. 

---- समाप्त ----
इनपुट: अनीता ब्रिटो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement