मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ फिर से चर्चा में हैं. उनके लाइव शोज और उसे लेकर जारी कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है. सिंगर का 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है. इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है.
दिलजीत को भेजा गया नोटिस
नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोका गया है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके जो WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए सेफ नहीं है. इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है. इसके अलावा, दिलजीत को स्टेज पर ऐसे गानों को गाने की मनाही है जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं.
WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए. वहीं बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है. इसलिए बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि स्टेज पर साउंड लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है. नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज का सबूत पेश किया है जहां शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए गए. जैसे सॉन्ग पटियाला पैग, पंज तारा... दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमनाती कंसर्ट में गाए हुए हैं.
दिल्ली के स्टेडियम में फैलाई थी गंदगी
पिछले कई महीनों से दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को दिलजीत का लाइव शो हुआ था. लेकिन इवेंट खत्म होने के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी ने सबके होश उड़ाए थे. वहां कूड़े का ढेर लगा था. शराब-पानी की बोतलें इधर-उधर फेंकी हुई थीं. रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा मिला था, कुर्सियां टूटी दिखी थीं. गंदगी की वजह से खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी थी.
इस गंदगी के वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सिंगर और उनकी टीम को मिसमैनेजमेंट के लिए कॉल आउट किया गया था. दिलजीत के इस कॉन्सर्ट में हजारों की तादाद में लोग जुटे थे.
दिलजीत इंटरनेशनल स्टार हैं. वो हर जगह छाए हुए हैं. पंजाबी इंडस्ट्री के बाद हिंदी सिनेमा में उनका दबदबा बढ़ रहा है. कई बॉलीवुड मूवीज में वो दिख रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' थी. एक्टिंग के अलावा अपने गानों और लाइव शोज के जरिए वो फैंस के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बने रहते हैं. सिंगर के लाइव शो में ऑडियंस क्रेजी रहती है. उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं.
अब्दुल बशीर