दीया मिर्जा के ब्राइडल शावर की तस्वीरें आई सामने, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दीया की ये दूसरी शादी है. शादी से पहले उनके घर पर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हम बात कर रहे हैं ब्राइडल शावर की तस्वीरों की.

Advertisement
दीया मिर्जा संग वैभव रेखी दीया मिर्जा संग वैभव रेखी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

दीया मिर्जा के लिए यह एक बड़ा दिन है क्योंकि अभिनेत्री आज अपने प्रेमी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं शादी से पहले प्रीवेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जिसको दीया काफी एन्जॉय कर रही हैं. दीया ने अपने होने वाले पति वैभव के लिए मेंहदी भी रचा ली है, साथ में ही दीया के ब्राइडल शावर कि तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उनके फैंस तस्वीरों को देख काफी खुश हैं.  

Advertisement

दीया मिर्जा ने शेयर की तस्वीरें

दीया मिर्जा ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. जिसमें आप उनके ब्राइडल शावर की तस्वीरें देख सकते हैं. दिया अपने ब्राइडल शावर में व्हाइट ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. आप उनकी तस्वीर में देख सकते हैं दिया के एक टैग भी लगा हुआ है जिसपर लिखा है "ब्राइड टू बी." इस फोटो में दीया के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. ये फोटो उनकी दोस्त Freishia B ने साझा की है. 

जानिए कौन हैं वैभव रेखी? 

दीया और वैभव की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों ने पिछले साल एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. वैभव संग उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था. बात करें वैभव रेखी की, तो वैभव ने हर‍ि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन करने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट क‍िया. वैभव एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. 

Advertisement

दीया मिर्जा वर्क फ्रंट 

दीया के वर्क फ्रंट कि बात करें तो उन्होंने 2018 में राज कुमार हिरानी की फिल्म संजू में नजर आई थी. जहां उन्होंने बेहतरीन किरदार निभा कर लोगों का दिल जीता था इस फिल्म में वो मान्यता दत्त के रोल में थीं, जो कि रणबीर कपूर की पत्नी बनीं. पिछली बार उन्हें अनुभव सिन्हा की 2020 में आई फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. इस फिल्म में वो लीड रोल में नहीं थी, लेकिन उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement