दीया मिर्जा ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी? ब्राइडल लुक पर ऐसी चर्चा

दीया ने अपनी शादी के लिए रॉ मैंगो की बनारसी रेड साड़ी पहनी. दीया इस पारंपर‍िक भारतीय दुल्हन के लिबास में शानदार लग रही थीं. वहीं दीप‍िका ने भी दीवाली के मोके पर रॉ मैंगो की ही साड़ी पहनी थी.

Advertisement
दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी, रणवीर स‍िंह-दीप‍िका पादुकोण  दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी, रणवीर स‍िंह-दीप‍िका पादुकोण

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग सात फेरे लिए. शादी में रेड बनारसी साड़ी में दीया का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आया. इस पारंपर‍िक भारतीय दुल्हन के लिबास में दीया गजब की खूबसूरत लग रही थीं. लेक‍िन दीया का यह रेड बनारसी साड़ी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण के दिवाली अटायर से बिल्कुल मैच करता है. 

Advertisement

दीया ने किया दीपिका का लुक कॉपी?

दीया ने अपनी शादी के लिए रॉ मैंगो की बनारसी रेड साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने हेवी पर्ल चोकर, मैचिंग ईयर‍िंग्स, मांग टीका और बैंग्ल्स पहने. अपने ब्राइडल लुक को उन्होंने रेड बिंदी, मिडिल-पार्टेड हेयरडो, रेड लिपस्ट‍िक से कंप्लीट किया. दीया इस पारंपर‍िक भारतीय दुल्हन के लिबास में शानदार लग रही थीं. वहीं दीप‍िका ने भी दीवाली के मोके पर रॉ मैंगो की ही साड़ी पहनी थी. 

 दीप‍िका पादुकोण ने भी दिवाली पर पहनी थी सेम साड़ी 

रणवीर सिंह ने पिछले साल दिवाली के मौके पर पत्नी दीप‍िका संग अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दीप‍िका ऐसी ही रेड बनारसी साड़ी में नजर आईं थीं. दीप‍िका ने भी रॉ मैंगो की बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने डायमंड स्टड ईयर‍िंग्स पहने थे. हेयरस्टाइल को उन्होंने सिंपल रखते हुए मेसी बन स्टाइल दिया था. वहीं मेकअप में सॉफ्ट स्मोकी आईज और रेड लिपस्ट‍िक लगाया था. दीप‍िका का यह ट्रेड‍िशनल और एल‍िगंट फेस्ट‍िव लुक काफी पसंद किया गया था. अब दीया मिर्जा ने भी अपनी शादी में दीप‍िका से बिल्कुल मिलता-जुलता साड़ी पहन रखी है. 

Advertisement

जहां बनारसी रेड साड़ी में दीया का यह ब्राइडल लुक लाजवाब है, वहीं दीप‍िका का लुक भी वेड‍िंग फंक्शंस और त्योहार के मौकों के लिए परफेक्ट है. दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इस रेड बनारसी साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement