बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. मां बनने के बाद से तो एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वे अपने बेट अव्यान का खूब अच्छी तरह से ध्यान रखती हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे क्यूट लिटिल ब्वाए की झल्कियां भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अव्यान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खिलौनों संग खेलता नजर आ रहा है.
दीया ने दिखाी अव्यान की झलक
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अव्यान का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अव्यान व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वे मैट पर लेटे हैं और खिलौनों संग खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खिलौने को हाथ में पकड़ा हुआ है इस वजह से उनका चेहरा देख पाना जरा मुश्किल है मगर कुछ सेकेंड्स के लिए अव्यान का चेहरा साफ नजर आ रहा है जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाएगी.
दीया मिर्जा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Peek-a-boo प्ले टाइम विद @shumeetoys.' अभी तक दीया मिर्जा ने मां बनने के और प्रेग्नेंसी फेज के अपनी एक्सपीरियंस फैंस संग शेयर किए थे. इसके अलावा उन्होंने अव्यान संग अपनी बॉन्डिंग और फीलिंग्स एक्सप्रेस की थीं. मगर ये पहला मौका है जब एक वीडियो में जरा से पल के लिए ही सही मगर अव्यान की पहली झलक फैंस को मिली है. जरूर ही फैंस इससे खुश होंगे और अव्यान की और भी क्यूट ग्लिम्प्स पाने के लिए बेकरार भी.
Isabelle Kaif के जन्मदिन पर दूर होकर भी साथ आए Vicky-Katrina, किया वर्चुअल सेलिब्रेशन
जन्म के बाद थी तबीयत खराब
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से 15 फरवरी, 2021 को सादे समारोह में शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ. अव्यान की तबीयत शुरुआत में ठीक नहीं थी और उन्हें NICU में रखा गया था. अब अव्यान पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा साल 2020 में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. इसके अलावा तेलुगू फिल्म वाइल्ड डॉग में उनका स्पेशल अपीयरेंस था.
aajtak.in