1000 करोड़ कमाने के बाद 'धुरंधर' में हुआ ये बदलाव, सरकार ने दिया आदेश!

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' नए साल पर एक नए वर्जन के साथ थिएटर्स में लगेगी. क्योंकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. खबर है कि फिल्म में 'बलोच' शब्द को म्यूट किया गया है. ये फैसला सूचना एवं प्रसार मंत्रालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद लिया गया.

Advertisement
'धुरंधर' के नए वर्जन में होंगे बदलाव (Photo: Instagram @officialjiostudios) 'धुरंधर' के नए वर्जन में होंगे बदलाव (Photo: Instagram @officialjiostudios)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

आदित्य धर की 'धुरंधर' पिछले 28 दिनों से थिएटर्स में लगी हुई है. इस दौरान कई बड़ी फिल्में भी साथ में आ गईं, लेकिन उनमें से कोई भी 'धुरंधर' की आंधी को रोक नहीं पाया. फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये कमा चुकी है. अब नए साल में भी 'धुरंधर' थिएटर्स में लगी है, मगर एक नए वर्जन के साथ.

'धुरंधर' में हुए बदलाव?

Advertisement

खबर है कि 'धुरंधर' में सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने कुछ बदलाव कराए हैं. फिल्म का नया वर्जन 1 जनवरी 2026 से देशभर के हर थिएटर्स में देखा जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में 'बलोच' शब्द को म्यूट किया गया है. इसके साथ-साथ कुछ और शब्दों और डायलॉग्स को भी बदला गया है. 

सूत्रों का कहना है, 'आज 31 दिसंबर को पूरे देश के थिएटरों को डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से ईमेल आया. उसमें बताया गया कि फिल्म का DCP यानी डिजिटल कॉपी को बदल दिया गया है. फिल्म में दो शब्दों को म्यूट कर दिया गया है और एक डायलॉग को थोड़ा बदल दिया गया है. ये बदलाव भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के अनुसार किए गए हैं. थिएटर वालों से कहा गया है कि वो नई वाली कॉपी डाउनलोड कर लें और 1 जनवरी 2026 से फिल्म की ये नई वाले वर्जन को ही चलाएं.'

Advertisement

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म में 'बलोच' शब्द सिर्फ एक या दो जगह ही म्यूट किया गया है. सूत्रों के अनुसार, ये सब तब हुआ जब बलोच समुदाय के लोगों ने पिछले हफ्ते गुजरात हाई कोर्ट में जाकर फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस फिल्म में उनके समुदाय के खिलाफ नफरत भरी बातें डाली गई हैं. जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनके अनुसार संजय दत्त एक डायलॉग बोलते हैं, 'मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं.' बलोच समुदाय ने कोर्ट में इस डायलॉग को सबूत के तौर पर पेश किया है और कहा है कि ये बात बहुत ही आपत्तिजनक और नफरत फैलाने वाली है.

बात करें 'धुरंधर' की, तो ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और रणवीर सिंह मेन लीड में थे. वहीं राकेश बेदी, सारा अर्जुन, गौरव गेरा, सौम्या टंडन, दानिश पंडोर सपोर्टिंग रोल में शामिल थे. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा, जो 19 मार्च को रिलीज होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement