'शादी का झांसा देकर 10 साल तक किया रेप', धुरंधर एक्टर पर हाउसहेल्प का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

'धुरंधर' एक्टर नदीम खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्टर पर उन्हीं की हाउसहेल्प ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि नदीम ने उनसे शादी का वादा किया था और ये दिलासा देकर वो पिछले 10 सालों से उनके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे, लेकिन अब इनकार कर दिया. नदीम को लेकर आई इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है.

Advertisement
पुलिस की हिरासत में नदीम खान ( Photo: Instagram @nadeemactor) पुलिस की हिरासत में नदीम खान ( Photo: Instagram @nadeemactor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

'धुरंधर' फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के कुक अखलाक का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर नदीम खान मुश्किल में हैं. एक्टर पर उनके घर में काम करने वाली हाउसहेल्प ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि नदीम ने उन्हें 10 साल तक धोखे में रखा और उनका शोषण किया. महिला की शिकायक के बाद एक्टर को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

नदीम पर लगे ये गंभीर आरोप

एक्टर नदीम पर अपने ही घर में काम करने वाली महिला संग बलात्कार और यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नदीम उन्हें पिछले 10 सालों से शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे. मगर अब उन्होंने शादी से ही इनकार कर दिया. इन आरोपों के बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस का कहना है- 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. नदीम हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए थे और फिलहाल वो पुलिस हिरासत में हैं. 

शिकायत के मुताबिक, महिला अलग-अलग एक्टर्स के घर काम में करती थी. सालों पहले वो नदीम खान के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं. 

Advertisement

शादी का वादा कर किया इनकार- महिला का आरोप

पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि महिला का आरोप है कि नदीम ने उससे शादी करने का वादा किया था और यही भरोसा दिलाकर वो पिछले 10 सालों में मालवणी स्थित उसके घर और वर्सोवा (पश्चिमी उपनगर) स्थित अपने घर पर कई बार उसका बलात्कार कर चुके हैं. मगर बाद में नदीम ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना मालवणी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले महिला के घर पर हुई थी और पीड़िता भी उसी इलाके में रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने मामले को 'जीरो एफआईआर'  के तहत ट्रांसफर कर दिया है. फिलहाल नदीम से पूछताछ की जा रही है. 

नदीम खान की बात करें तो उन्हें धुरंधर फिल्म से घर-घर में खास पहचान मिली. हालांकि, फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में साइड रोल कर चुके हैं. नदीम क्राइम थ्रिलर फिल्म 'वध' में भी नजर आए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement