Advertisement

Dharmendra Death: शाहरुख के लिए पिता समान थे धर्मेंद्र, नम आंखों से दी विदाई, बोले- आप अमर रहेंगे...

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 नवंबर 2025, 11:20 PM IST

बॉलीवुड से बेहद बुरी खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अभी तक देओल फैमिली की तरफ से धर्मेंद्र की मौत पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख ने लिखी इमोशनल पोस्ट (Photo: Instagram @iamsrk)

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. मुंबई स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. देओल फैमिली की तरफ से हीमैन की मौत की खबर पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है. फैंस और फिल्मी सितारों के बीच गम का माहौल है. 

सोशल मीडिया पर हर कोई बॉलीवुड के हीमैन को नम आंखों से विदाई दे रहा है. सबका कहना है धर्मेंद्र का जाना एक युग के अंत होने जैसा है. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, मीका सिंह ने धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी.

11:16 PM (1 सप्ताह पहले)

धर्मेंद्र के जाने से शाहरुख की आंखें हुईं नम

Posted by :- Khushboo Vishnoi

धर्म जी, रेस्ट इन पीस. आप मेरे लिए पिता समान थे. आपने जो मुझे दुआएं दीं और प्यार दिया, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. परिवार के लिए, सिनेमा के लिए और फिल्मी लवर्स के लिए उनका जाना बहुत बड़ा दुख है. आप अमर रहेंगे. आपकी फिल्मों और परिवार की बदौलत, आप हम सभी के बीच साथ रहेंगे. लव यू हमेशा.

 

6:53 PM (1 सप्ताह पहले)

शत्रुघ्न सिन्हा को हुआ धर्मेंद्र के जाने का गम

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र की याद में पोस्ट लिखी- उन्होंने लिखा कि मेरा दिल टूटा हुआ है, दर्द हो रहा है, दुखी भी हूं, क्योंकि मेरा जिगरी दोस्त, बड़ा भाई और हीरो इस दुनिया को छोड़कर चला गया. धर्मेंद्र को मैं सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. जो बंदा मिट्टी से बना था, पंजाब और महाराष्ट्र के लिए 'भारत रत्न' थे वो. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमा में जो योगदान दिया है, उसके लिए मैं उन्हें बहुत याद करूंगा. 

6:24 PM (1 सप्ताह पहले)

प्रियंका ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

Posted by :- Khushboo Vishnoi

धर्मेंद्र की थ्रोबैक फोटो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया. प्रियंका ने लिखा- मुझे साल 2001 याद है, जब मैंने विजयता फिल्म्स के साथ अपनी फिल्म साइन की थी. फिल्म का पहला अमाउंट मुझे मिला था. 

पहली फिल्म थी जो मैंने इस बैनर तले शूट की थी. इनका बड़ा बेटा इसका हिस्सा था. इंडस्ट्री में धर्मेंद्र और उनके परिवार ने ही मुझे बहुत कम्फर्टेबल और वेलकमिंग महसूस कराया था. वो भी तब जब कोई नहीं जानता था. बहुत कम लोग ऐसा होते हैं, जो मुंबई में आए एक नए टैलेंट की कद्र करते हैं. मैं अपने करियर के शुरुआती दौर से देओल परिवार को जानती हूं. सनी औऱ बॉबी के साथ मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं. मेरे लिए ये पर्सनल लॉस है. 

 

6:12 PM (1 सप्ताह पहले)

गोविंदा पहुंचे श्मशान घाट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. गोविंदा के साथ सुनीता अहूजा नहीं दिखाई दीं. गोविंदा भी धर्मेंद्र को बहुत मानते थे. 

गोविंदा पहुंचे श्मशान घाट (Photo: AajTak)
Advertisement
4:53 PM (1 सप्ताह पहले)

दीपिका-रणवीर पहुंचे श्मशान घाट

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे हैं. रणवीर सिंह ने हीमैन के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था. दोनों के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग थी.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Photo: Aajtak)
4:48 PM (1 सप्ताह पहले)

पिता को खोने के बाद दर्द में सनी-ईशा

Posted by :- Hansa Koranga

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार टूट गया है. लेजेंडरी एक्टर के 6 बच्चे हैं. सभी बच्चों की आंखें आज नम हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें धर्मेंद्र को खोने की उदासी उनके चेहरे पर साफ दिखी. हेमा मालिनी और ईशा देओल पैप्स को देखकर हाथ जोड़ती हुई दिखीं.

ईशा देओल (Photo: Aajtak)
सनी देओल (Photo: Aajtak)
4:26 PM (1 सप्ताह पहले)

पिता से जाने से टूटे सनी-बॉबी देओल

Posted by :- Hansa Koranga

धर्मेंद्र के जाने से देओल परिवार में सभी गमगीन हैं. मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में एक्टर के परिवारवाले मौजूद हैं. उनसे मिलने फिल्मी सितारे लगातार आ रहे हैं. सनी देओल और बॉबी देओल अभी भी श्मशान घाट में मौजूद हैं. सलमान खान से लेकर आमिर, शाहरुख, गोविंदा ने आकर परिवार को सांत्वना दी. 

4:02 PM (1 सप्ताह पहले)

धर्मेंद्र को सलमान ने दी आखिरी विदाई

Posted by :- Hansa Koranga

धर्मेंद्र और सलमान खान का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. दबंग खान एक्टर को अपने पिता समान मानते थे. धर्मेंद्र के निधन के बाद सलमान खान उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. कार से बैठे हुए सलमान की श्मशान घाट के बाहर से फोटो सामने आई थी. जिसमें वो गमगीन दिखे. उनके पिता सलीम खान ने भी श्रद्धांजलि दी.

3:41 PM (1 सप्ताह पहले)

धर्मेंद्र के निधन से टूटा परिवार

Posted by :- Hansa Koranga

धर्मेंद्र के जाने से देओल फैमिली को बड़ा झटका लगा है. पूरा परिवार टूट गया है. इंडस्ट्री के लोग फैमिली से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. हेमा मालिनी और ईशा देओल की फोटोज सामने आई हैं, दोनों दर्द में दिखीं. धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी की थी. दोनों का 45 साल पुराना साथ छूट गया है.

Advertisement
3:18 PM (1 सप्ताह पहले)

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Hansa Koranga

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा- लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

 

2:52 PM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख

Posted by :- Hansa Koranga

पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट लिखा है. X पर पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक सदी की समाप्ति है. पीएम ने धर्मेंद्र के काम की तारीफ की है.

 

2:43 PM (1 सप्ताह पहले)

करण जौहर ने जताया शोक

Posted by :- Hansa Koranga

सोशल मीडिया पर सेलेब्स नम आंखों से धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दे रहे हैं. करण जौहर ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. वो कहते हैं- धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत है. धर्मेंद्र ने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था.

 

2:32 PM (1 सप्ताह पहले)

आशा पारेख ने जताया शोक

Posted by :- Hansa Koranga

अभिनेत्री आशा पारेख ने कहा, धर्मेंद्र जी से आखिरी बार एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. वे काम के प्रति जुनूनी थे. उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है. वे अच्छे इंसान थे और सेट पर वे शांत रहते थे. उनको शर्म बहुत आती थी. आंखें नीचे करके बैठे थे. वे सेट पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें करते थे. ये बात बिल्कुल सही है कि वे स्टारडम कभी शो नहीं करते थे. वे को-स्टाफ का भी बहुत ख्याल रखते थे. आउटडोर पर शूटिंग में काफी भीड़ होती थी, तब वे हर किसी का ख्याल रखते थे.

2:29 PM (1 सप्ताह पहले)

लंबे समय से बीमार थे धर्मेंद्र

Posted by :- Hansa Koranga

धर्मेंद्र काफी समय से बीमार थे. 11 नवंबर की सुबह भी धर्मेंद्र के निधन को लेकर खबरें सामने आई थीं. तब ईशा देओल और हेमा मालिनी ने एक्टर के मौत की फेक न्यूज चलाने पर गुस्सा जाहिर किया था. धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते ही अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था. घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. घर पर मेडिकल सेटअप लगाया गया था. लेकिन आखिरकार उन्हें बचाया नहीं जा सका.
 

Advertisement
2:28 PM (1 सप्ताह पहले)

सेलेब्स ने दी आखिरी विदाई

Posted by :- Hansa Koranga

आमिर खान, हेमा मालिनी और ईशा देओल श्मशान घाट के बाहर दिखे हैं. ईशा रोती हुई नजर आईं.  उनके अलावा सलमान खान, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने हीमैन को अंतिम विदाई दी. श्मशान घाट के बाहर टाइट सिक्योरिटी लगी हुई है.