रिलीज हुआ ‘अतरंगी रे’ का Little Little सॉन्ग, Akshay-Dhanush के डांस ने मचाया धमाल

अतरंगी रे का चका-चका सॉन्ग पहले से ही सुपरहिट हो चुका है. चका-चका के वायरल होने के बाद अब अतरंगी रे का नया गाना रिलीज कर दिया गया. हांलाकि, इस बार गाने में फिल्म की एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक्टर्स ठुमके लगाते दिख रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार और धनुष जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement
धनुष, अक्षय कुमार धनुष, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • अतरंगी रे का नया गाना रिलीज
  • लिटिल लिटिल सॉन्ग हुआ रिलीज
  • अक्षय-धनुष का धमाकेदार डांस

फिल्मी फैंस को बेसब्री से अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का इंतजार है. हांलाकि, अब आपको फिल्म के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म 24 दिसंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज हो रही हैं. पर उससे पहले आप फिल्म का नया गाना एंजॉय करिय. रिलीज से पहले अतरंगी रे का सॉन्ग लिटिल लिटिल रिलीज कर दिया गया है. जिसमें अक्षय कुमार और धनुष धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

अतरंगी रे का नया गाना हुआ रिलीज
अतरंगी रे का चका-चका सॉन्ग पहले से ही सुपरहिट हो चुका है. चका-चका के वायरल होने के बाद अब अतरंगी रे का नया गाना रिलीज कर दिया गया. हांलाकि, इस बार गाने में फिल्म की एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक्टर्स ठुमके लगाते दिख रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार और धनुष जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो का बैकग्राउंड देख कर पता चल रहा है कि ये किसी बॉयज हॉस्टल में शूट किया गया है. 

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बोलीं- बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में

वीडियो में अक्षय कुमार और धनुष के बीच शानदार जुगलबंदी देखी जा सकती है. कहना गलत नहीं होगा कि अगर चका-चका गाने में सारा अली खान ने वाहवाही लूटी, तो इस सॉन्ग में अक्षय और धनुष लाइमलाइट लूट ले गये. फिल्म का संगीत फेमस संगीतार एआर रहमान ने दिया है. अब तक फिल्म के सभी गाने दिल को छूते आये हैं. लिटिल-लिटिल सॉन्ग भी कुछ ऐसा ही है.

Advertisement

हिट हुआ गाना 
लिटिल लिटिल सॉन्ग दो घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने के बोल इरशाद कामिल द्वारा लिखे गये हैं, जिसे सुनने में काफी अच्छा लगेगा. उम्मीद है कि इस गाने को भी लोग पहले गानों जितना प्यार देंगे. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है. 

Taimur Ali Khan Birthday: तैमूर के बर्थडे पर करीना ने शेयर किया अनसीन वीडिया, सारा ने स्पेशल बधाई

कुछ वक्त पहले ही अक्षय कुमार सारा और धनुष की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दिये थे. रांझणा के बाद ये धनुष की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. देखते हैं कि इस बार जनता उन्हें कितना प्यार देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement