मुंबई में घर पहुंचे दीपिका-रणवीर, शनिवार को NCB करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या?

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका रणवीर सिंह और दीपिका

अशोक सिंघल

  • गोवा,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर
  • कल एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी दीपिका
  • शनिवार को होगी दीपिका से पूछताछ

ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वो कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी. वो शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी.

दीपिका पादुकोण गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं. दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह भी हैं. एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा की गई थी. बता दें कि दीपिका और रणवीर तकरीबन आधे घंटे एयरपोर्ट पर रुके. अब वो एयरपोर्ट से अपने घर पहुंच चुकी हैं. दीपिका के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Advertisement

सामने आई थी दीपिका की ड्रग्स चैट

बता दें, ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा.

एनसीबी का समन मिलने के बाद टेंशन में आईं दीपिका

खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं. दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वकीलों से सलाह ली. इस मामले में अभी तक दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. दीपिका के साथ एनसीबी ने करिश्मा को भी समन भेजा है. करिश्मा से भी ड्रग्स कनेक्शन पर सवाल होंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement