स्क्रीन पर हनुमान जी के किरदार को छह बार निभाने का रिकॉर्ड बना चुके एक्टर दानिश अख्तर अब जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हम आपको बता दें कि दानिश अब तमिल की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में बतौर विलेन लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अहम भूमिका होगी और इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की संभावना है.
आजतक से बात करते हुए दानिश अख्तर ने न सिर्फ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर खुलकर बात की, बल्कि अपने हनुमान के किरदार को लेकर भी कई मजेदार बातें हमसे शेयर कीं. फिल्म 'विक्रम वेधा' के बारे में बात करते हुए दानिश कहते हैं कि मेरे लिए वाकई ये बेहद खुशी की बात है कि मैं ऋतिक रोशन और सैफ अली जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन करने जा रहा हूं, इस फिल्म में मैं एक गैंगस्टर के किरदार में हूं जो एक गैंग चलाता है, मैं इस बात को खास तौर पर बताना चाहता हूं कि मुझ जैसे कलाकार के लिए जो बिहार से यहां मुंबई एक्टर बनने आया था ये वाकई एक बड़ी खुशी की बात है.
दानिश ने कही यह बात
दानिश अख्तर आगे कहते हैं कि कुछ जगह मीडिया में ऐसा बताया गया कि है कि इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्टर करने जा रहे हैं जो कि गलत है, इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को भी गायत्री-पुष्कर की जोड़ी ही डायरेक्ट कर रही हैं, जिन्होंने फिल्म विक्रम वेधा के तमिल वर्जन को डायरेक्ट किया था, खास बात यह है कि तमिल की तरह ही हिन्दी फिल्म का नाम भी विक्रम वेधा ही रखा गया है.
ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो देख एक्स-वाइफ सुजैन ने की तारीफ, कहा- 21 के लग रहे हो
फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए दानिश अख्तर कहते हैं कि इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सितम्बर 2022 रखी गई है और यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. दानिश अख्तर ने हमें बताया कि मैं आजकल सागर आर्ट्स की वेब सीरीज जय मां वैष्णो देवी की शूटिंग में बिजी हूं जिसमें मैं हनुमान का किरदार निभा रहा हूं, इस वेब सीरीज की मुंबई वाली शूटिंग पूरी होने वाली है पर जम्मू वाली शूटिंग बची है जो कुछ ही दिनों की है.
जब कृष के सेट पर ऋतिक ने छीना था अर्चना पूरन सिंह का फोन, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
हनुमान के किरदार की बात करते हुए दानिश हंसते हुए कहते हैं कि मैंने अभी तक अपने करियर में 6 बार हनुमान जी का किरदार निभाया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ कारणों से 2-3 बार तो मैं इस हनुमान वाले किरदार को मना भी कर चुका हूं, लेकिन सच बात तो ये है कि मुझे हनुमान जी का किरदार निभाना काफी अच्छा लगता है और दर्शक भी मुझे इस रोल में देख खुश होते हैं, इसलिए मुझे बार-बार हनुमान जी के रोल मिलते रहते हैं और मैं करता रहता हूं.
aajtak.in