ना शादी हुई थी, ना बच्चे थे... 31 साल में दलीप ताहिल ने किया आमिर के पिता का रोल, बताया कैसे हुई कास्टिंग?

दलीप ताह‍िल ने फिल्म कयामत से कयामत तक में आम‍िर खान के प‍िता का रोल बखूबी निभाया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसपर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं उस वक्त 31 साल का था जब मुझे आम‍िर खान के प‍िता का रोल मिला. मैंने उस रोल को लेने में ब‍िल्कुल समय नहीं गंवाया.'

Advertisement
दलीप ताह‍िल दलीप ताह‍िल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रहे दलीप ताह‍िल
  • 31 की उम्र में बने थे आम‍िर के प‍िता

किसी जमाने में एक्टर दलीप ताह‍िल अपने निगेट‍िव किरदारों के लिए मशहूर हुआ करते थे. उन्होंने कई ऐसे रोल्स किए जिन्हें भुलाना मुश्क‍िल है. ऐसा ही उनका एक किरदार कयामत से कयामत तक फिल्म का था, जिसमें उन्होंने आम‍िर खान के प‍िता की भूम‍िका निभाई थी. उस वक्त दलीप महज 31 साल के थे. 31 की उम्र में दलीप ने आम‍िर के पिता का रोल निभाकर कमाल ही कर दिया था. दलीप ने एक इंटरव्यू में इसपर चर्चा की है. 

Advertisement

Times of India संग बातचीत में दलीप ने बताया क‍ि फिल्म के लिए संजीव कुमार और शम्मी कपूर को भी चुना गया था. दलीप कहते हैं- 'बुन‍ियाद के बाद मुझे कयामत से कयामत तक मिला. फिर काफी समय बाद मैंने नास‍िर हुसैन साहब को पूछा क‍ि उन्हें इतनी बड़ी इंडस्ट्री में मैं कहां से मिला. क्योंक‍ि ये इतना दमदार रोल है. इसपर उन्होंने मुझे जवाब दिया- मैंने तुम्हें बुन‍ियाद में देखा था और वही मुझे इस मूवी में चाह‍िए था. मुझे एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल कैरेक्टर चाह‍िए था. हम जानते थे क‍ि हम आमिर खान को ले रहे हैं और तुम इस किरदार के लिए फ‍िट थे.'

अपनी बात जारी रखते हुए दलीप ने कहा- 'कई बड़े एक्टर्स ने कयामत से कयामत तक को रिजेक्ट कर दिया था. इसे संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ बनाने का प्लान था. उस वक्त नास‍िर हुसैन साहब फिल्म का निर्देशन करने वाले थे. पर दिल का दौरा पड़ने पर डॉक्टर्स ने उन्हें ये लोड नहीं लेने की हिदायत दी थी. उन्होंने अपने बेटे मंसूर खान को यह फ‍िल्म ऑफर की पर उसने संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया क्योंक‍ि वे बहुत सीन‍ियर थे. इसल‍िए फिल्म की रीकास्ट‍िंग हुई. मैं उस वक्त 31 साल का था जब मुझे आम‍िर खान के प‍िता का रोल मिला. मैंने उस रोल को लेने में ब‍िल्कुल समय नहीं गंवाया. आम‍िर उस वक्त टीनेजर थे. मैंने ऑफर सुना और फिल्म करने के लिए राजी हो गया ब‍िना कहानी सुने. उस वक्त ना मेरी शादी हुई थी ना मैं कोई प‍िता था.'

Advertisement

 

दलीप ताह‍िल की पिछली फिल्म 

इतनी कम उम्र में भी दलीप ताह‍िल ने अपने रोल को बारीकी से निभाया और आम‍िर के प‍िता के रोल में खूब जमे. एक्टर को पिछली बार स्पोर्ट्स ड्रामा Toolsidas Junior में देखा गया था. मृदुल महेंद्र के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दलीप के अलावा संजय दत्त और राजीव कपूर और वरुण बुद्ददेव भी नजर आए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement