Priyanka Chopra ने शेयर किया मैट्रिक्स का पोस्टर, फैंस ने पूछा- ये तो ठीक है, घर में क्या हुआ ये बताओ

सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म The Matrix Resurrections का पहला पोस्टर शेयर किया. लेकिन फैंस उनके इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हुए उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं. यूजर ने कहा- ये सब तो ठीक है लेकिन घर में क्या हुआ बताओ.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया मैट्रिक्स का पोस्टर, फैंस ने पूछा -ये तो ठीक है, घर में क्या हुआ ये बताओ प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया मैट्रिक्स का पोस्टर, फैंस ने पूछा -ये तो ठीक है, घर में क्या हुआ ये बताओ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • फैंस ने पूछा घर में क्या हुआ
  • प्रियंका हुईं ट्रोल
  • मैट्रिक्स फिल्म में प्रियंका का पहला लुक

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी आने वाली फिल्म द मैट्रिक्स में अपने कैरेक्टर का पहला लुक शेयर किया है. कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन सोमवार रात अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से पति का सरनेम जोनस हटाने पर उनके फैंस परेशान हैं. सोशल मीडिया पर निक-प्रियंका के तलाक की चर्चाएं होने लगीं. जिसके चलते अपने रिश्ते को लेकर प्रियंका और निक फैंस के सवालों में घिर गए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाई दोनों के तलाक की खबरों से फैंस हैरान हो गए हैं. इसीलिए प्रियंका के मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर करने पर भी फैंस ने पूछ डाला ये सब तो ठीक है लेकिन घर में क्या हुआ बताओ. हाल चाल पूछते हुए फैंस ने यह भी कहा जीजू कहां हैं. प्रियंका के पोस्ट पर फैंस लगातार तलाक को लेकर सवाल करते हुए कह रहे हैं आपने सरनेम क्यों हटाया? वो सब तो ठीक है लेकिन जोनस कहां गया? एक यूजर ने तो यह तक कह डाला की प्रियंका ने सिटिजनशिप पाने के लिए शादी की थी, काम पूरा हो गया अब तलाक ले रही हैं. लोग प्रियंका को ट्विटर पर भी ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे.

 
  हालांकि प्रियंका के करीबी ने इन सब बातों को बेकार और झूठ बताते हुए निकनेम हटाने पर कहा कि लोग ओवर रिएक्ट कर रहे हैं. साथ ही प्रियंका की मां ने भी झूठी खबरें न फैलाने की अपील करते हुए इन अफवाहों को झूठ करार दिया है. चर्चा को लेकर प्रियंका और निक की तरफ से कोई सीधा जवाब तो नहीं आया. लेकिन निक जोनस के जिम वीडियो पर प्यार भरा कमेंट करके प्रियंका ने इशारा दिया है कि तलाक की सभी खबरें झूठी हैं अभी भी दोनों में उतना ही प्यार बरकरार है.

तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट 

Advertisement

पिछले दिनों प्रियंका और निक ने दिवाली पार्टी होस्ट कर अपने नए घर में लक्ष्मी पूजन किया था. दोनों की दिवाली पूूजा की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. वर्कफ्रंट पर प्रियंका द मैट्रिक्स में अहम भूमिका निभाने वाली हैं. लाना वाचोवस्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement