ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी आने वाली फिल्म द मैट्रिक्स में अपने कैरेक्टर का पहला लुक शेयर किया है. कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन सोमवार रात अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से पति का सरनेम जोनस हटाने पर उनके फैंस परेशान हैं. सोशल मीडिया पर निक-प्रियंका के तलाक की चर्चाएं होने लगीं. जिसके चलते अपने रिश्ते को लेकर प्रियंका और निक फैंस के सवालों में घिर गए.
सोशल मीडिया पर छाई दोनों के तलाक की खबरों से फैंस हैरान हो गए हैं. इसीलिए प्रियंका के मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर करने पर भी फैंस ने पूछ डाला ये सब तो ठीक है लेकिन घर में क्या हुआ बताओ. हाल चाल पूछते हुए फैंस ने यह भी कहा जीजू कहां हैं. प्रियंका के पोस्ट पर फैंस लगातार तलाक को लेकर सवाल करते हुए कह रहे हैं आपने सरनेम क्यों हटाया? वो सब तो ठीक है लेकिन जोनस कहां गया? एक यूजर ने तो यह तक कह डाला की प्रियंका ने सिटिजनशिप पाने के लिए शादी की थी, काम पूरा हो गया अब तलाक ले रही हैं. लोग प्रियंका को ट्विटर पर भी ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे.
तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट
पिछले दिनों प्रियंका और निक ने दिवाली पार्टी होस्ट कर अपने नए घर में लक्ष्मी पूजन किया था. दोनों की दिवाली पूूजा की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. वर्कफ्रंट पर प्रियंका द मैट्रिक्स में अहम भूमिका निभाने वाली हैं. लाना वाचोवस्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in