ठग सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्ते की वजह से जैकलीन फर्नांडिस विवादों में छाई हुई हैं. दोनों के रिलेशनशिप में होने के खुलासे के बाद उनकी प्राइवेट फोटोज पब्लिक हुई. जिसके बाद जैकलीन ने प्राइवेसी की अपील की. अब सुकेश ने भी इन लीक फोटोज पर रिएक्ट किया है और इसे प्राइवेसी का हनन बताया है.
जैकलीन संग तस्वीरें लीक होने से नाराज सुकेश
अपने वकील के जरिए सुकेश ने मीडिया को लिखे लेटर में नाराजगी जताई है. सुकेश ने कहा- ये काफी दुखद है और परेशान करने वाला है, जिस तरह से प्राइवेट फोटोज सर्कुलेट की गई हैं. ये बात मुझे पिछले हफ्ते न्यूज के माध्यम से पता चली. ये किसी के भी पर्सनल स्पेस और प्राइवेसी का उल्ंलघन करना है. सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन संग उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से पेश ना करने की अपील की है.
सेट पर गिरने से बचीं प्रेग्नेंट Bharti Singh, पति ने लगाई डांट, बोले- अगली बार ऐसे घूमी फिरी तो...
सुकेश ने किया जैकलीन को सपोर्ट
वे लिखते हैं- मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वो जैकलीन को गलत प्रोजेक्ट ना करें. क्योंकि ये उसके लिए आसान नहीं है. जिसने मुझे बिना किसी स्वार्थ के प्यार किया. मैं पहले भी बता चुका हूं कि जैकलीन का मेरे मनी लॉन्ड्रिंग केस से कोई लिंक नहीं है. मैंने जैकलीन और उनके परिवार के लिए चीजें कीं, जो कि कोई भी उस शख्स के लिए करेगा जिससे वो प्यार करता होगा.
सुकेश ने किया जैकलीन संग रिश्ते को कबूल
सुकेश के साथ एक ओर जहां जैकलीन फर्नांडिस ने अपने अफेयर की खबरों को गलत बताया. दावा किया कि वो पीड़ित थीं. मगर सुकेश ने अपने लेटर में एक बार फिर जैकलीन संग रिश्ते में रहने की बात कबूली है. सुकेश ने बताया कि वो जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. लेटर में लिखा है- जैसा कि मैंने पहले भी कहा था जैकलीन और मैं रिलेशन में रहे थे. ये रिलेशनशिप किसी तरह के फायदों के मद्देनजर नहीं बनाया गया था. जैसा कि इसे गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है. उस रिश्ते में एक दूसरे के लिए काफी सारा प्यार और सम्मान था. वो रिश्ता बिना किसी उम्मीद के था. सुकेश ने अपने लेटर में ये भी बताया कि जैकलीन कहीं से भी गलत नहीं हैं.
जैकलीन ने सुकेश से लिए थे महंगे गिफ्ट्स!
जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी के सामने कई बार हाजिरी लगानी पड़ी है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया था कि जैकलीन ने सुकेश से जनवरी 2021-जून तक 10 करोड़ से ज्यादा के गिफ्ट लिए थे. ईडी तीन बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी हैं. ईडी ने जैकलीन के भारत से बाहर ट्रैवल को बैन किया है.
देखना होगा सुकेश के इस लेटर पर जैकलीन कैसे रिएक्ट करती हैं.
aajtak.in