विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन जारी है. दर्शकों के बीच इस फिल्म की पॉपुलैरिटी देख ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म अभी और कमाई करेगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी. इस फिल्म को केवल कमर्शियली ही नहीं, बल्कि क्रिटिकली भी सराहना मिली है. फिल्म कमाई के मामले में थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कई लोगों का ऐसा मानना है कि इस फिल्म से जितनी भी कमाई हुई है, उसे डोनेट कर दिया जाए. कॉमेडियन कुणाल कामरा का भी यही मानना है. विवेक अग्निहोत्री का उन्होंने एक वीडियो री-शेयर किया है, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.
कुणाल कामरा ने कसा विवेक अग्निहोत्री पर तंज
कुणाल कामरा ने ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें डायरेक्टर 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई को डोनेट करने पर जवाब देते नजर आ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि क्या वह फिल्म की कमाई को डोनेट करेंगे? इसपर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि कमाई होगी तो बात करेंगे. बस फिर देर किस बात की थी. कुणाल कामरा ने वीडियो शेयर करते हुए अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, "देश के लिए जान देने के लिए रेडी हैं पर देश के लोगों को पैसे देने के लिए नहीं."
कुणाल कामरा बदले में खुद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. विवेक अग्निहोत्री के फैन्स को उनका इस तरह लिखना बहुत बुरा लगा. एक ट्रोल ने कुणाल कामरा को लिखा, "हमने आजतक किसी खान को नहीं देखा 300 करोड़ कमाई वाली फिल्म के पैसों को दान करते हुए, फिर यह क्यों करेंगे. अपने इस लॉजिक को थोड़ा एक्स्प्लेन करें." एक और ट्रोल ने लिखा, "क्या संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई की कमाई को डोनेट किया उन प्रॉस्टिट्यूट्स को, जिनसे उनकी जिंदगी सवर सकती थी. क्या चक दे फिल्म की कमाई वुमन्स हॉकी टीम को डोनेट की गई, जिससे उनकी कंडीशन को सुधारा जा सकता हो? नहीं न. मंदिर बना नहीं कि आ गए कटोरा लेकर भीख मांगने."
Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर की बात, फेक न्यूज फैलाने का लगाया इल्जाम
'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर रोज इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है. फिल्म 2 हफ्तों में 200 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पंडितों पर आधारित है.
aajtak.in