फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में सिनेमाहॉल्स और ऑडिटोरियम्स खोलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की कि 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाहॉल्स और ऑडिटोरियम्स खोल दिए जाएंगे. इस मामले में राज्य सरकार अगले हफ्ते सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम के संचालन के लिए Standard Operating Procedure (SOP) जारी कर देगी.
सिनेमा हॉल्स खोलने का ऐलान फिल्म इंडस्ट्री के लिए उम्मीदों भरा है. पैनडेमिक की वजह से अब तक बंद पड़े सिनेमाघरों के दोबारा खुलने से इंडस्ट्री के कारोबार को फिर उठने का मौका मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा इस ऐलान के बाद से बॉलीवुड स्टार्स ने महाराष्ट्र सरकार को आभार जताया है. अजय देगवन से लेकर करण जौहर तक सभी ने सीएम उद्धव ठाकरे और रोहित शेट्टी की फोटो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
Netflix TUDUM: माधुरी दीक्षित का डिजिटल डेब्यू, हीरामंडी-धमाका समेत इन प्रोजेक्ट्स का हुआ ऐलान
सिनेमा-थिएटर मालिक के साथ हुई थी मीटिंग
मालूम हो महाराष्ट्र के सीएम ने शनिवार को सिनेमा और थिएटर ओनर्स के साथ एक बैठक रखी थी. इसमें सिनेमाहॉल और ऑडिटोरियम खोलने को लेकर फैसला लिया गया था. राज्य सरकार ने अगस्त से ही कोरोना को लेकर लगी पाबंदियों पर छूट देना शुरू कर दिया था. ऐसे में अब जब हालात पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं, तो सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने का फैसला भी ले लिया है.
बड़ी हो गई दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी 'रुही' तस्वीरों में देखें ट्रांसफॉर्मेशन
सोमवार को होगी SOP को लेकर बैठक
अधिकारियों के मुताबिक सिनेमा हॉल्स और थिएटर्स, 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ रीओपन होंगे. इनमें उन्हीं लोगों को आने की इजाजत होगी जो कि पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हैं. हालांकि इसपर अभी आखिरी फैसला लेना बाकी है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सोमवार को चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंते, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (हेल्थ) प्रदीप व्यास और दूसरे सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी जिसमें SOP फाइनलाइज किया जाएगा.
aajtak.in