सिर्फ तानाजी नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा छत्रपति शिवाजी महाराज का दमखम

शिवाजी पर कई भाषाओं में फिल्में बनाई गई हैं. इनमें से अधिकतर फिल्में तो मराठी भाषा में हैं. 3 अप्रैल को शिवाजी की पुण्यतिथि के मौके पर बता रहे हैं उनकी ऊपर बनी भारतीय फिल्में.

Advertisement
शरद केलकर शरद केलकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

भारत हमेश से शूरवीरों का देश रहा है. भले ही देश ने लंबे वक्त तक गुलामी झेली मगर देश के शूरवीरों ने हर मुश्किल परिस्थितियों में देश को आजाद कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. अगर हम इतिहास की तरफ रुख करें तो पाएंगे कि ये देश बाहुबलियों और योद्धाओं से भरा रहा है. इन्हीं में से एक चमकता नाम हैं छत्रपति शिवाजी महाराज का. शिवाजी का जन्म 19 फरवरी, 1630 को हुआ था. इस महान मराठा योद्धा ने मुगलों को सबक सिखाया और कई सारे युद्ध जीते. शिवाजी को देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे महान योद्धाओं में से एक माना जाता है. शिवाजी पर कई भाषाओं में फिल्में बनाई गई हैं. इनमें से अधिकतर फिल्में तो मराठी भाषा में हैं. 3 अप्रैल को शिवाजी की पुण्यतिथि के मौके पर बता रहे हैं उनकी ऊपर बनी भारतीय फिल्में. 

Advertisement

नेताजी पालकर-(1927) ये एक सायलेंट मूवी थी और शिवाजी के जीवन पर बनी शुरुआती फिल्मों में से एक थी. महाराष्ट्र फिल्म कंपनी ने इस फिल्म का निर्माण किया था जिसमें बालासाहेब यादव और गणपत बाकरे थे. इस फिल्म का निर्देशन वी शांताराम ने किया था. 

 

 
उदयकाल- (1930) ये भी एक सायलेंट मूवी थी. इस फिल्म में वी शांताराम ने एक्टिंग भी की थी और इसका निर्देशन भी किया था. फिल्म को समकालीन दृष्टिकोण के मद्देनजर भी बनाया गया था और मुगल से मराठा वॉरियर्स की टक्कर दिखाई गई थी. इस फिल्म को प्रभात फिल्म्स कंपनी के तहत बनाया गया था. 

सिंहगढ़- (1932) ये एक मराठी फिल्म थी और छत्रपति शिवाजी के जीवन पर बनी पहली बोलती फिल्म थी. इसका निर्देशन भी वी शांताराम ने ही किया था. ये फिल्म हरि नारायण आप्टे की नॉवेल गद आला पान सिन्हा गेला पर आधारित थी. 

Advertisement

भक्त तुकाराम- (1973) साउथ इंडस्ट्री में हमेशा से इतिहास से जुड़ी फिल्में बनाई जाती रही हैं. भक्त तुकाराम एक तेलुगु भाषा की फिल्म थी. फिल्म में एकनीनी नागेश्वर राव ने संत तुकाराम का रोल प्ले किया था जबकी शिवाजी गणेशन ने छत्रपति शिवाजी का रोल प्ले किया था.

 

मैं शिवाजी राजे भोसले बोलतोय- (2009) मराठी सिनेमा में ये फिल्म शिवाजी के जीवन पर बनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. महेश मांजरेकर ने इस फिल्म में शिवाजी का रोल प्ले किया था. सचिन खेदकर ने फिल्म में दिनकर भोंसले का रोल प्ले किया था. 

राजमाता जिजाऊ (2009) ये भी एक मराठी फिल्म थी. ये फिल्म मदन पाटिल की "Jijausaheb" पर बेस्ड थी. फिल्म का निर्देशन यशवंत भालकर ने किया था. 

फरजांद (2018) ये फिल्म भी मराठी भाषा में थी. ये फिल्म फोर्ट पान्हाला की लड़ाई पर बेस्ड थी. फिल्म में चिन्मय मांडलेकर, समीर धर्माधिकारी और मृणाल कुलकर्णी थीं. 

हिरकानी (2019) इस फिल्म का निर्देशन  Prasad Oak ने किया था. इसमें सोनाली कुलकर्णी और मारकंद देशपांडे लीड रोल में थे. ये कहानी रायगढ़ फोर्ट के एक किस्से पर आधारित थी.

 

तानाजी (2020) हिंदी भाषा में जब छत्रपति शिवाजी और तानाजी की बहादुरी की गाथा दिखाई गई तो सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और फिल्म साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement