फिल्म 'क्या कहना' से चंद्रचूड़ को हटाकर सलमान को लेना चाहते थे डायरेक्टर, क्या थी वजह?

फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Salman khan was offered Chanrachur rolre in 'Kya Kehna' Salman khan was offered Chanrachur rolre in 'Kya Kehna'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

साल 2000 में रिलीज फिल्म 'क्या कहना' की कहानी और गाने आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर चंद्रचूड़ की जगह सलमान खान को फिल्म में लेना चाहते थे. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर रमेश तौरानी ने इसका खुलासा किया है.

फिल्म में थी फेमस चेहरे की कमी

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. ऐसे में उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.

सैफ की जगह मुकुल होते इसमें

रमेश आगे कहते हैं उन्होंने इससे पहले मुकुल देव और चंद्रचूड़ सिंह को कास्ट किया था लेकिन मुकुल शूटिंग के पहले दिन नहीं आए, इसलिए सैफ अली खान को कास्ट करने का फैसला आखिरी मिनट में लिया गया.

फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा था

यह फिल्म गुलशन कुमार की हत्या के तुरंत बाद बनाई जा रही थी. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में उस समय एक तरह से मंदी चल रही थी. जिसके कारण इस फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा था. यही वजह है कि उन्होंने चंद्रचूड़ से आधी फिल्म शूट होने के बाद छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी.

Advertisement

चंद्रचूड़ की जगह सलमान को रखना चाहते थे

जब चंद्रचूड़ माने, तौरानी ने सलमान खान से बात की. सलमान तुरंत फिल्म का हिस्सा बनने को राजी हो गए. उन्होंने कहा 'मुझे स्क्रिप्ट भी नहीं सुननी है. मैं ये फिल्म बस इसलिए करूंगा क्योंकि आपने मुझसे ऐसा करने को कहा है. लेकिन आपको चंद्रचूड़ से NOC लेना होगा. मैं दूसरे का हक नहीं लेना चाहता.' 

रमेश आगे कहते हैं कि उनकी बात मीडिया तक पहुंच गई. उसके बाद चंद्रचूड़ ने फैसला किया कि वह इस फिल्म से पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद सलमान खान ने रमेश को चंद्रचूड़ के साथ ही फिल्म खत्म करने को कहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement