विश्व हिंदी दिवस पर बिग बी ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं, शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर भी वे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं और फैन्स को सीख देते हैं. रविवार के दिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इस खास अवसर की बधाई दी हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हिंदी भाषा के प्रति लगाव किसी से भी छिपा नहीं है. एक्टर के पिता हरिवंश राय बच्चन महान कवि रहे हैं. बिग बी खुद भी कई मौकों पर अपने पिता की कविताओं को पढ़ते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं और फैन्स को सीख देते हैं. रविवार के दिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इस खास अवसर की बधाई दी हैं. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से दो तस्वीरों के बैकग्राउंड में हिंदी के कई सारे अक्षर लिखे हुए हैं और अमिताभ बच्चन पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीरें काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में भारत का झंडा बना है और उसके नीचे गांधी जी को कोट करते हुए उनका एक पॉपुलर उपदेश भी लिखा है. तस्वीर में लिखा है- ''राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.'' तस्वीरें शेयर करने के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- विश्व हिंदी दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ.

 

देखें: आजतक LIVE TV

कई फिल्मों में किया है नेरेशन

बता दें कि अमिताभ बच्चन की खुद की हिंदी भी काफी अच्छी है और उनके उच्चाहरण की भी तारीफ होती आई है. जगजाहिर है कि बिग बी एक शानदार एक्टर और सिंगर के अलावा एक काबिल नेरेटर भी रहे हैं और कई फिल्मों के लिए वे नेरेशन कर चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन मौजूदा समय में कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र और चेहरे जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement