बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने शादी कर ली है और दोनों अब इंडस्ट्री के नए पॉवर कपल बन गए हैं. कपल ने 9 दिसंबर को राजस्थान में 7 फेरे लिए. अब जल्द ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. जैसे ही वे नए घर में शिफ्ट होंगे वे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी बन जाएंगे. जी हां, दोनों पॉवर कपल अब एक-दूसरे के पड़ोसी बनने जा रहे हैं. लेकिन ये बॉलीवुड में पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कई सारे सेलेब्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो पड़ोसी हैं और साथ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
ऋतिक रोशन-अक्षय कुमार- कोरोना काल में फैंस को इस बारे में पता चला कि ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार पड़ोसी हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना मुंबई के जुहू के शांता रोड में लक्जूरियस सी फेस अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्हीं के बगल में ऋतिक रोशन का भी घर है.
शाहरुख खान-सलमान खान- बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स आसपास ही रहते हैं. शाहरुख खान और सलमान खान की शानदार दोस्ती की एक वजह ये भी है कि दोनों का घर आसपास है. हाल ही में जब आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे थे उस दौरान सलमान खान खुद दोस्त शाहरुख खान के मन्नत उनसे मिलने पहुंचे थे.
शाहिद कपूर-आलिया भट्ट- उड़ता पंजाब में साथ नजर आए शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के जुहू में रहते हैं. दोनों का घर सिल्वर बीच अपार्टमेंट में है. हालांकि अब आलिया भट्ट ने जगह बदल ली है और वे अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ दूसरी जगह पर रहती हैं.
शिल्पा शेट्टी-श्रद्धा कपूर- शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर दोनों का घर काफी पास में है. दोनों जुहू के तारा रोड पर स्थित है. श्रद्धा कपूर की बात करें तो उनका घर पाल्म बीच बिल्डिंग में स्थित है जहां उनकी ऑन पद्मिनी कोल्हापुरी का भी घर है.
Katrina Kaif बनीं दुल्हन: बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा,'मिसेज कौशल' की दिखी पहली झलक
रेखा-जावेद अख्तर- जावेद अख्तर और रेखा अपनी-अपनी फील्ड के पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. दोनों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है. जहां सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट है उसी के पास जावेद अख्तर और रेखा का बंगला भी है.
aajtak.in