चुनाव आयोग ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का स्टेट आइकन, लोगों को करेंगे जागरूक

एक्टर सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है. सोनू सूद पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे. चुनाव आयोग ने उनकी नियुक्ति को लेकर सोमवार को एक पत्र जारी किया.

Advertisement
सोनू सूद (फाइल फोटो) सोनू सूद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • सोनू सूद को मिली नई जिम्मेदारी
  • चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन
  • चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाएंगे सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है. सोनू सूद पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे. चुनाव आयोग ने उनकी नियुक्ति को लेकर सोमवार को एक पत्र जारी किया.

बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर बेरोजगारों को रोजगार देने तक, सोनू सूद ने कई लोगों की जिंदगी बदली है. इस कार्य के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई और अब चुनाव आयोग ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisement

पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सोनू सूद हिंदी, तमिल और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. एक्टर सोनू सूद ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को एक खास संदेश भी दिया था. उन्होंने सभी से दिमाग से वोट देन की अपील की थी.

देखें- आजतक LIVE TV

एक्टर ने लिखी किताब

लॉकडाउन में किए अपने कार्यों को लेकर सोनू सूद ने एक किताब भी लिखी है. उनकी किताब आई एम नो मसीहा दिसंबर में लॉन्च होगी. इसे लेकर सोनू कहते हैं कि ये मेरी जिंदगी की कहानी है, जैसे हजारों प्रवासी मजदूरों की है. सोनू सूद ने सभी से अपील की है कि वे उनकी इस किताब को पढ़ें. किताब में सोनू ये भी बताने जा रहे हैं कि प्रवासी मजदूरों की मदद कर उनकी जिंदगी कैसे बदल गई.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement