इसमें कोई दोराय नहीं है कि हमारे देश के असली हीरो आर्मी और पुलिसवाले हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने के लिए तत्पर रहते हैं. दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल और वर्तमान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सीमा ढाका ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है और हर तरफ उनकी तारीफ भी हुई. अब उनकी प्रेरणादायी कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. इस बात से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बहुत खुश हैं और उन्होंने इस कदम को सरहानीय बताया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें इस बात की घोषणा की गई है कि सीमा ढाका के जीवन पर वेब सीरीज बनाई जाएगी. उन्होंने लिखा कि- एक प्रेरणादायक कहानी को फिल्म के रूप में बना रहे हैं. मेरी तरफ से शुभकामनाएं. बता दें कि सीमा ढाका ने 3 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद 76 गुम बच्चों की तलाश की थी. इसी कारण दिल्ली पुलिस में उन्हें टर्न से पहले ही बड़ा प्रमोशन उपहार के तौर पर दिया. सीमा पर जल्द ही एक वेब सीरीज बनने जा रही है और खबरें हैं कि इसके लिए एब्सोल्यूट बिग एंटरटेनमेंट ने राइट्स भी खरीद लिए हैं.
इन एक्ट्रेस को अपना रोल करते देखना चाहती हैं सीमा
सीमा ढाका भी इस बात से खुश हैं कि उनके इस एक्शन को रुपहले पर्दे पर फिल्माने की तैयारी है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि- 'जब मेकर्स ने मुझसे मेरी कहानी पर वेब सीरीज बनाने के बारे में पूछा तो मैं हैरान रह गई. मैं तो ये चाहती हूं कि दर्शक मुझसे ज्यादा उन बच्चों और परिवारों का संघर्ष देखें. इस वजह से मैंने अपनी कहानी पर वेब सीरीज बनाने की अनुमती दे दी. मुझे खुशी होगी अगर तापसी पन्नू या विद्या बालन मेरा किरदार निभाएं.
aajtak.in