मुस्कुराते हुए Bipasha Basu ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी ग्लो की हुई तारीफ, Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. ऐसे में वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में कमी नहीं छोड़ रही हैं. बिपाशा का एक नया वीडियो आया है, जिसमें वह अपने बेबी बंप को सहलाती और खुशी से मुस्काराती नजर आ रही हैं. वीडियो में बिपाशा ने ग्रीन कलर की ढीली ड्रेस पहनी हुई है.

Advertisement
बिपाशा बसु बिपाशा बसु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. इस महीने की शुरुआत में बिपाशा बसु ने ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं. इसी के साथ वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अब बिपाशा ने एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया है.

बिपाशा ने शेयर किया क्यूट वीडियो

Advertisement

नए वीडियो में बिपाशा बसु अपने बेबी बंप को सहलाती और खुशी से हंसती नजर आ रही हैं. वीडियो में बिपाशा ने ग्रीन कलर की ढीली ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बेबी आ रहा है. जय माता दी.'

फैंस और सेलेब्स बिपाशा बसु के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अपना ज्यादा ध्यान रखिये.' दूसरे ने लिखा, 'आपका प्रेग्नेंसी ग्लो कमाल है.' वहीं एक्ट्रेस आरती सिंह ने कमेंट किया, 'Babyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy coming ❤️❤️❤️❤️❤️ जय माता दी.' डाएंड्रा सोअर्स ने लिखा, 'बीप्सी मैं इससे आगे नहीं बढ़ सकती. माशाल्लाह.'

काफी समय से बिपाशा बसु के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की फोटोज को 16 अगस्त को शेयर किया था. फोटो में बिपाशा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी थे.  

Advertisement

फोटो को शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने लिखा था, 'एक नया समय, एक नया फेज, हमारी जिंदगी में एक नई रोशनी आ रही है. ये हमें पहले से थोड़ा ज्यादा पूरा बनाएगी. हमने अकेले इस सफर को शुरू किया था और फिर हमारी मुलाकात हुई और तब से हम दो थे. सिर्फ दो लोगों के लिए इतना सारा प्यार थोड़ा नाजायज है, इसलिए अब जो पहले दो थे तीन होने जा रहे हैं.'

प्रेग्नेंसी का जानकर हुई थीं इमोशनल

एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने बताया था कि जब उन्हें अपने प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चला तो वह पल कैसा था. उन्होंने कहा, 'वह बहुत इमोशनल दिन था. मैं और करण जैसे थे वैसे ही हाल में उठकर मेरी मां के घर भागे थे. हम सबसे पहले उन्हें बताना चाहते थे. सभी इमोशनल थे. मेरी मां का सपना था कि मैं और करण एक बच्चा करें. मुझे हमेशा यकीन था कि हमारा बच्चा होगा और यह हो गया. मैं इसे लेकर बेहद खुश हूं.' 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात साल 2015 में हुई थी. दोनों ने फिल्म अलोन में साथ काम किया था. इसी फिल्म के दौरान दोनों को प्यार हुआ. 2016 में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली थी. बिपाशा और करण को पिछली बार एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement