पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहतीं है, जिसे फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते है. हाल ही में गौहर ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ एक सेल्फी साझा की है. जिसमें वे दोनों बेहद करीब है और एक साथ हमेशा की तरह बहुत अच्छे भी लग रहें है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 24 दिसंबर को फिक्स हो गया है. उनके शादी का यह सेलिब्रेशन मुंबई के एक होटल में दो दिनों तक चलेगा. हालांकि दोनों ने अभी अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए तस्वीर में गौहर ने ब्लैक क्रॉप टॉप और वाइट पैंट पहनी हुई है, वहीं जैद ने चेक की शर्ट पहनी है. दोनों की तस्वीर को देखकर यह लगता है दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है. देखे तस्वीर यहां.
इस बीच, जैसे ही गौहर ने तस्वीर पोस्ट की, अभिनेत्री के फैंस और फिल्मी दुनिया के सितारों ने अपने कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया. कई लोगों ने गौहर खान और जैद दरबार को 'बेस्ट जोड़ी' भी बताया. एक फैन ने गौहर से यह भी कहा कि वह उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहें है.
गौहर पिछले दिनों बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ तूफानी सीनियर्स बनकर गईं थीं. उन्होंने शो में 2 हफ्ते गुजारे. उसके बाद वो अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद के साथ हॉलिडे पर गोवा भी गईं, जहां से उस जोड़ी ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. लोग दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ में उनकी शादी का इंतजार.
aajtak.in