बहन संग बुडापेस्ट में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं भूमि पेडनेकर, शेयर की फोटोज

रक्षाबंधन जैसे खास ओकेजन पर दोनों बहनों की वेकेशन फोटोज स‍िबलिंग गोल्स दे रही हैं. भूमि और समीक्षा दोनों ने इंस्टाग्राम पर बुडापेस्ट शहर घूमते अपनी तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं.

Advertisement
भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर  भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • बुडापेस्ट में वेकेशन एंजॉय कर रहीं भूमि
  • बहन समीक्षा हैं ट्रैवल पार्टनर
  • शेयर की शहर की खूबसूरत तस्वीरें

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बुडापेस्ट में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उनके इस बुडापेस्ट ट्र‍िप पर भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर उनकी ट्रैवल पार्टनर बनी हैं. रक्षाबंधन जैसे खास ओकेजन पर दोनों बहनों की वेकेशन फोटोज स‍िबलिंग गोल्स दे रही हैं. भूमि और समीक्षा दोनों ने इंस्टाग्राम पर बुडापेस्ट शहर घूमते अपनी तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

भूमि ने रव‍िवार को फोटो सीरीज शेयर की जिसमें वे बुडापेस्ट की गल‍ियों में घूमती देखी जा सकती हैं. उन्होंने वहां के खान-पान का स्वाद चखते वीड‍ियोज शेयर किए हैं. इनमें एक वीड‍ियो में भूमि सड़क किनारे थककर बैठी नजर आ रही हैं. वे अपनी बहन से कहती हैं 'बहुत गर्मी है, मैं और नहीं चल सकती. मुझे आइसक्रीम चाह‍िए.' वीड‍ियो में भूमि का यह बचपना भी क्यूट लग रहा है. 

Advertisement

ब्राउन दाढ़ी-लंबे बाल, 'टाइगर 3' के सेट से सलमान का फर्स्ट लुक वायरल, पहचानना हुआ मुश्किल

हंगरी के स्वतंत्रता दिवस सेल‍िब्रेशन की दिखाई झलक
 
भूमि पेडनेकर ने बुडापेस्ट की नाइट लाइफ भी दिखाई है, जिसमें उनके बैकग्राउंड पर फायर वर्क्स का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. दरअसल, यह फायर वर्क हंगरी के स्वतंत्रता दिवस के सेल‍िब्रेशन का है. एक्ट्रेस की बहन समीक्षा ने भी बुडापेस्ट के शानदार लोकेशंस को अपने कैमरे में कैद किया है. 

अफगानिस्तान के हालात पर झलका वरीना हुसैन का दर्द, कहा- महिलाएं फर्टिलिटी की मशीन बनकर रह जाएंगी

इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि 

बता दें इस वेकेशन पर आने से पहले भूमि पेडनेकरकुछ समय से लगातार फिल्म शूट‍िंग मेंव्यस्त थीं. अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन की शूट‍िंग खत्म करने के बाद वे मिस्टर लेले के कुछ पार्ट्स के शूट में लग गईं. इस फिल्म में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी हैं. अब शूट‍िंग खत्म कर भूमि अपने लिए वेकेशन पर निकल आई हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement