Bhool Chuk Maaf Box Office Day 9: थिएटर्स में राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का जलवा, 50 करोड़ के पार हुई कमाई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' थिएटर्स में छाई हुई है. उनकी फिल्म उम्मीद के कई गुना बेहतर परफॉर्म कर रही है. फिल्म रिलीज हुए अभी तक नौ दिन बीत चुके हैं. ऐसे में फिल्म के 9 दिन का टोटल कलेक्शन सामने आ चुका है.

Advertisement
भूल चूक माफ भूल चूक माफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

एक्टर राजकुमार राव पिछले कुछ समय से हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी फिल्में थिएटर्स में धूम मचा रही हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में 'स्त्री 2', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में वो कॉमिक अंदाज में नजर आए थे. जिसमें से 'स्त्री 2' को जनता का खूब प्यार मिला था. अब वो 'भूल चूक माफ' से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. 

Advertisement

9 दिनों में 'भूल चूक माफ' का धमाल

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' का बज सोशल मीडिया पर रिलीज से पहले उतना नहीं था. मगर जबसे ये फिल्म रिलीज हुई है, तभी से इस फिल्म ने अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है. फिल्म की कमाई थिएटर्स में उम्मीद से कई गुना ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं, ऐसे में अभी तक इसने कुल कितनी कमाई की है, ये देखना दिलचस्प है. 

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, जो काफी शानदार है. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार करीब 5.25 करोड़ रपये की कमाई की, जिसके बाद इसके 9 दिन का टोटल कलेक्शन 52.60 पहुंच गया है. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडियंस को दूसरे वीकेंड में भी राजकुमार और वामिका की फिल्म पसंद आ रही है. 

Advertisement

'भूल चूक माफ' को मिला सोलो रिलीज का फायदा

मैडॉक फिल्म्स की 'भूल चूक माफ' 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई थी. इसके पहले बॉलीवुड की तरफ से 'रेड 2' आई थी जो 1 मई को रिलीज हुई थी. अजय देवगन की फिल्म भी करीब 3 हफ्ते बिना किसी बड़ी रिलीज के थिएटर्स में दमदार चली थी. अब राजकुमार की फिल्म की कमाई पर असर सीधा 1 हफ्ते बाद पड़ेगा क्योंकि इसके बाद अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' आएगी जो 6 जून को रिलीज होगी. 

राजकुमार राव की फिल्म लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए, तो उनकी फिल्म की कमाई में 9वें दिन करीब 45.24% का इजाफा देखा गया है. हालांकि 'भूल चूक माफ' बस कुछ ही दिनों में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ऑडियंस इसे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज के दो हफ्तों के बाद स्ट्रीम कर पाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement