दीपिका से सोनम तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की Mehndi के हिट डिजाइन, कैसी होगी Katrina Kaif की मेहंदी?

जिस तरह से कटरीना की शादी को लेकर रॉयल तैयारियां हैं, उसे देख यकीन है कि उनकी मेहंदी का डिजाइन भी सबसे हटके होगा. कटरीना की मेहंदी का डिजाइन सामने आए इससे पहले बताते हैं बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के मेहंदी के डिजाइन.

Advertisement
सोनम कपूर-आनंद आहूजा-दीपिका पादुकोण सोनम कपूर-आनंद आहूजा-दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • आज कटरीना की मेहंदी का फंक्शन
  • 9 दिसंबर को होगी विक्की संग शादी

बस एक दिन और... फिर आप बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ को दुल्हन के लिबास में देख पाएंगे. कटरीना कैफ को आप उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत गेटअप में देखें इससे पहले थोड़ा रुके, पहले अपनी चहेती एक्ट्रेस के मेहंदी फंक्शन की बात कर लेते हैं. कटरीना की बुधवार को मेहंदी है. उनकी मेहंदी सेरेमनी काफी खास होगी. सोजत से मेहंदी आई है. अब मेहंदी इतनी स्पेशल है तो मेहंदी का डिजाइन भी तो खास होना चाहिए.

Advertisement

जिस तरह से कटरीना की शादी को लेकर रॉयल तैयारियां हैं, उसे देख यकीन है कि उनकी मेहंदी का डिजाइन भी सबसे हटके होगा. कटरीना की महेंदी का डिजाइन सामने आए इससे पहले बताते हैं बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के मेहंदी के डिजाइन.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का मेहंदी डिजाइन उनके वेडिंग की तरह लैविश था. कोहनी तक दीपिका की मेहंदी लगी थी. जिसमें paisleys, कमल, पीकॉक, लेस डिटेलिंग और दूसरे खूबसूरत डिजाइन बने हुए थे. 

होटल में छोड़ें मोबाइल, एडवेंचर के लिए हो जाएं तैयार, Katrina-Vicky की गेस्ट से गुजारिश
 

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे, वेडिंग आउटफिट से मेहंदी डिजाइन तक, सब कुछ यूनीक था. प्रियंका की पर्सनलाइज मेहंदी ज्यादातर ट्रैडिशनल थी. जिसमें मोर, फूल, ऊंट का डिजाइन बना था. दाहिने हाथ में गिटार का डिजाइन बना था. सभी जानते हैं ये गिटार निक जोनस को डेडिकेटेड था. 

Advertisement

2 दिन बाद कटरीना कैफ संग Vicky Kaushal की शादी, Ex गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी का Cryptic पोस्ट
 

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की मेहंदी सिंपल और एलिगेंट थी. इस डिजाइन को बनने में 4 घंटे का समय लगा था. दोनों हाथों का मेहंदी डिजाइन एक जैसा था. मेहंदी डिजाइन में छोटे फूल, paisleys, पत्तियां बनी थीं.

सोनम कपूर

सोनम कपूर की मेहंदी में ट्रेडिशनल जाली, paisley फ्लोरल डिजाइन, एलीफेंट, कमल के फूल बने थे. सोनम कपूर की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement