बप्पी लाहिड़ी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सिंगर कुमार सानू ने भी बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि बप्पी दा एक ऐसे कंपोजर थे, जिन्होंने कभी किसी सिंगर को गाना सीखाया ही नहीं है.
मेरे साथ तो वे एक बार गाना गाकर कहते थे कि सानू तुम गाओ. मुझे मालूम है कि तू गा लेगा. वो अपने साथ के सिंगर्स को इतना सहज कर देते थे कि सामने वाला क्रिएट करने के मूड में आ जाता था. बप्पी दा पता होता था कि कैसे काम निकाला जा सके. मैं तो चाहूंगा कि आज के म्यूजिक डायरेक्टर्स को उनसे ये कला सीखनी चाहिए. मैं तो उन्हें बहुत ज्यादा मिस करने वाला हूं.
कुमार सानू ने बप्पी दा के लिए कही ये बात
वे एक महान संगीतकार के साथ-साथ दिल के भी बहुत अच्छे थे. बहुत ही खुले दिल के थे, लोगों को खाना खिलाने में उन्हें बड़ा मजा आता था. खाना खिलाने वाले का दिल बहुत बड़ा होना चाहिए, जो क्वालिटी बप्पी दा में थे. वे ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार भी उन्हीं की तरह है. मुझे वे बाकी के म्यूजिक डायरेक्टर्स से अलहदा लगते थे, उनके म्यूजिक में एक सरलता थी. वे एक्स्पेरिमेंटल थे, उन्होंने बहुत सारे सिंगर्स को इंट्रोड्यूस किया. इंडस्ट्री को ऐसे-ऐसे गाने दिए हैं, जो उन्हें दूसरे डायरेक्टर्स से बहुत ज्यादा अलग कर देता है.
Bappi Lahiri Russia connection: 'जिमी-जिमी' सॉन्ग ने मचाया धमाल, रूस- चीन में हुआ था पॉपुलर
बप्पी दा के कंपोजिशन का हर गाना मुझे अजीज है लेकिन मैं सबसे ज्यादा पसंद ठहरे हुए पानी में कंकड़ न मारो गाने को करता हूं. ये गाना मेरे दिल को छू जाता है. उनके द्वारा गाया हुआ गाना दिल में हो तुम भी मुझे पसंद है. इन गानों को मैं अक्सर सुनता रहता हूं.
बप्पी दा के साथ जब भी मुलाकात होती, तो हंसी मजाक होता था. रेकॉर्डिंग के दौरान भी खूब मस्ती होती थी. उनके साथ गाना कभी स्ट्रेसफुल नहीं रहा. वे हंसते-खेलते सिंगर्स से गाना गवा लेते थे. मैं उनके परिवार वालों से यही कहना चाहूंगा कि अपने आपको संभाले और उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.
नेहा वर्मा