Bappi Lahiri Hit Hindi Songs: 'डिस्को डांसर' से लेकर 'तम्मा तम्मा' तक, 'डिस्को किंग' के सुपरहिट गाने

Bappi Lahiri Songs: मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म डिस्को डांसर का गाना आई एम ए डिस्को डांसर इतना पॉपुलर है कि यह हर डिस्को और पार्टीज में आज भी बजता है. यूं तो बप्पी दा के बेहतरीन काम को समेट पाना नामुमक‍िन है पर हम कोश‍िश करते हैं कि उनके कुछ चुन‍िंदा सुपरह‍िट गाने एक बार फिर ताजा क‍िए जाए.

Advertisement
 म‍िथुन चक्रवर्ती (डिस्को डांसर गाना) और बप्पी लाह‍िड़ी म‍िथुन चक्रवर्ती (डिस्को डांसर गाना) और बप्पी लाह‍िड़ी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • बप्पी लाह‍िड़ी का 69 की उम्र में निधन
  • सिंगर-कंपोजर के हिट हिंदी गाने

संगीत की दुन‍िया का एक और सितारा बुझ गया. अभी लोग लता मंगेशकर के निधन के सदमे से बाहर न‍िकले नहीं थे कि दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लाह‍िड़ी (bappi lahiri) ने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया. 69 की उम्र में बप्पी दा ने हमेशा के लिए अपनी आवाज को विराम दे दिया है. 

उनके जाने से संगीत जगत में एक सुनापन परस गया है, पर उनके गानों की गूंज आज भी कानों में पड़ती है. मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म डिस्को डांसर का गाना आई एम ए डिस्को डांसर इतना पॉपुलर है कि यह हर डिस्को और पार्टीज में आज भी बजता है. यूं तो बप्पी दा के बेहतरीन काम को समेट पाना नामुमक‍िन है पर हम कोश‍िश करते हैं कि उनके कुछ चुन‍िंदा सुपरह‍िट गाने एक बार फिर ताजा की जाए. 

Advertisement

Bappi Lahiri Last Rites: बेटे के इंतजार में बप्पी लाहिड़ी का परिवार, कब होगा 'डिस्को किंग' का अंतिम संस्कार

आई एम ए डिस्को डांसर 

फिल्म डिस्को डांसर का यह गाना बप्पी लाह‍िड़ी ने गाया था. मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया यह गाना बेहद सुपरह‍िट था. बप्पी दा की बदौलत उस जमाने में संगीत का एक अलग कंटेपररी स्टाइल सुनने को मिला. इस गाने का जब भी जिक्र होता है लोग बप्पी दा और मिथुन दा, दोनों को याद करते हैं. 

ऊ ला ला...ऊ ला ला 

डर्टी पिक्चर फिल्म का यह गाना याद है ना. इसे बप्पी लाह‍िड़ी ने गाया था. विद्या बालन पर फिल्माया यह गाना एकदम हटकर है. फिल्म का यह सबसे हिट गाना रहा. 

दे दे प्यार दे 

शराबी फिल्म का यह गाना दे दे प्यार दे बप्पी लाह‍िड़ी के सुपरह‍िट गानों में सक एक है. इस गाने को आवाज किशोर कुमार ने दी है पर इसे बप्पी लाह‍िड़ी ने कंपोज किया है. बप्पी दा ने शराबी फिल्म के बाकी गानों को भी कंपोज किया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूज‍िक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. 

Advertisement

Bappi Lahiri Gold Man: क्यों सोना पहनते थे बप्‍पी लहरी? चाय पीने के लिए खरीदा था सोने का टी सेट

बंबई से आया मेरा दोस्त 

1977 की फिल्म आप की खात‍िर में एक गाना है बंबई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो. यह गाना बप्पी दा के एवरग्रीन गानों में ग‍िना जाता है. इसे बप्पी दा ने अपनी आवाज दी थी. 

पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी 

नमक हलाल फिल्म का गाना 'क‍ि पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी' क्या कमाल का गाना है.  इस गाने को किशोर कुमार ने गाया और बप्पी दा ने इसे म्यूज‍िक दी थी. 

तम्मा तम्मा लोग 

थानेदार फिल्म का गाना तम्मा तम्मा लोगे बप्पी लाह‍िड़ी के सुपरह‍िट गानों में शुमार है. संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित पर फिल्माया यह गाना डिस्को ह‍िट है. 

झूम झूम झूम बाबा

फिल्म कसम पैदा करने वाले की फिल्म का यह गाना झूम झूम झूम बाबा बप्पी दा का सुपरह‍िट सॉन्ग है. इस फिल्म के सभी गानों का म्यूज‍िक बप्पी दा ने दिया था. 

चाह‍िए थोड़ा प्यार 

लहू के दो रंग फिल्म का गाना चाह‍िए थोड़ा प्यार किशोर कुमार की आवाज और बप्पी दा द्वारा कंपोज किया गया था. 

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना  

चलते चलते फिल्म का यह सुपरह‍िट गाना बप्पी लाह‍िड़ी के चुन‍िंदा गानों में से एक है. क‍िशोर कुमार की आवाज और बप्पी लाह‍िड़ी का म्यूज‍िक इस गाने के लिए परफेक्ट कॉम्बीनेशन रहे.  

Advertisement

प्यार मांग है तुम्हीं से 

कॉलेज गर्ल फिल्म का गाना प्यार मांगा है तुम्हीं से को किशोर कुमार ने आवाज दी और बप्पी लाह‍िड़ी ने इसका म्यूज‍िक कंपोज किया था.

 

याद आ रहा है 

डिस्को डांसर फिल्म का लगभग हर गाना लाजवाब था. आई एम ए डिस्को डांसर के अलावा इस फिल्म का गाना याद आ रहा है ने संगीत प्रेम‍ियों के दिल में खास जगह बना ली थी. 

जिम्मी जिम्मी आजा आजा 

यह सुपरह‍िट गाना भी डिस्को डांसर फिल्म का है. फिल्म के सारे गाने बप्पी लाह‍िड़ी ने कंपोज किए हैं. 

 

ओ ताक‍ि ओ ताक‍ि 

हिम्मतवाला मूवी का गाना ओ ताक‍ि ओ ताक‍ि बप्पी लाह‍िड़ी का वो गाना है जो शायद ही कभी पुराना हो. हिम्मतवाला फिल्म के इस गाने के अलावा फिल्म का एक और गाना नैनों में सपना, सपनों में सजना भी सुपरह‍िट था. फिल्म का म्यूज‍िक एल्बम बप्पी दा ने कंपोज किया था. 

 

जैसा क‍ि हमने कहा बप्पी दा जैसे दिग्गज की उपलब्ध‍ियों को यूं एक पन्ने में समेट पाना मुश्क‍िल है. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं और उन्हें कंपोज किया है. बप्पी लाह‍िड़ी वो नाम हैं जिनकी गाने पीढ़‍ियां भी गुनगुनाएंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement