दिलीप कुमार की सेहत को लेकर फिक्रमंद आयुष्मान खुराना, मांगी दुआ

दिलीप कुमार 98 साल के हैं और अपनी पत्नी सायरा बानो संग रहते हैं. हाल ही में सांस लेने में तकलीफ होने के कारण दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया. तभी से एक्टर के फैन जरा चिंतित नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी दिलीप साहब के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना, दिलीप कुमार आयुष्मान खुराना, दिलीप कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार सभी के चहेते हैं. उन्हें अभिनय की पाठशाला कहा जाता है. खुद कई सारे एक्टिंक के महारथी दिलीप कुमार की फिल्में देखते हैं और उनसे सीखते हैं. एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत जरा सी भी बिगड़ती है तो एक्टर के लिए सारा देश दुआएं मांगता है. दिलीप कुमार 98 साल के हैं और अपनी पत्नी सायरा बानो संग रहते हैं. हाल ही में सांस लेने में तकलीफ होने के कारण दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया. तभी से एक्टर के फैन जरा चिंतित नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी दिलीप साहब के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. 

Advertisement

आयुष्मान ने पढ़ी दिलीप साहब की कविता

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलीप साहब के ही ट्विटर पर लिखी हुई पोएम की लाइन्स शेयर की हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. आयुष्मान खुराना ने लिखा- ''दवा भी, दुआ भी, औरों से फासला भी, गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी.'' #getwellsoon #yusufsaab. बता दें कि साल 2020 में जब कोरोना वायरस की पहली लहर आई थी उस दौरान एक्टर के ट्विटर अकाउंट पर ये कविता शेयर की गई थी. इसके जरिए एक्टर इस विपदा के समय में अपने चाहनेवालों को नसीहत देने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाते नजर आए थे. एक्टर ने सभी का खयाल रखने के साथ सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की थी. 

आयुष्मान का पोस्ट

2-3 दिन में अस्पताल से छूट जाएंगे 

Advertisement

दिलीप कुमार के ट्विटर पर हाल ही में एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है. इसमें किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने को कहा गया है साथ ही बताया गया है कि दिलीप साहब की हालत स्थिर है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे 2-3 दिन में अस्पताल से छूट जाएंगे. पॉलिटीशियन शरद पवार भी दिलीप कुमार की हेल्थ का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे थे. 

आयुष्मान खुराना की 2 फिल्में रिलीज होने को तैयार

वहीं आयुष्मान खुराना की बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर फैंस को एंटरटेन करते नजर आते हैं. वे एक अच्छे गायक भी हैं औक लेखनी में भी कभी-कभी हाथ आजमाते नजर आते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2020 में आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज की गई थी. फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी. इसके अलावा आयुष्मान मौजूदा समय में चंडीगढ़ करे आशिकी और अनेक फिल्म का हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement