आयशा श्रॉफ ने शेयर की टाइगर-कृष्णा की ऐसी तस्वीर, मांगी माफी

टाइगर और कृष्णा की बेहद क्यूट फोटो को शेयर करते हुए आयशा श्रॉफ लिखती हैं - तहे दिल से सॉरी टाइगर और कृष्णा लेकिन मुझे यह बेहद क्यूट फोटो शेयर करनी ही थी. बेस्ट बात ये है कि आज भी यह फीलिंग बहुत ताकतवर है. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारो.'

Advertisement
टाइगर श्रॉफ, आयेशा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ टाइगर श्रॉफ, आयेशा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • आयेशा श्रॉफ ने शेयर की टाइगर-कृष्णा की फोटो
  • फोटो शेयर करने के लिए टाइगर को कहां सॉरी
  • कृष्णा श्रॉफ ने की खुद की तारीफ

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आयशा श्रॉफ अक्सर अपनी, अपने बच्चों की और पति जैकी श्रॉफ की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब आयशा श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के बचपन की तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में टाइगर सो रहे हैं और कृष्णा उन्हें देख रही हैं. 

Advertisement

आयशा ने शेयर की टाइगर-कृष्णा की तस्वीर 

टाइगर और कृष्णा की बेहद क्यूट फोटो को शेयर करते हुए आयशा श्रॉफ लिखती हैं - तहे दिल से सॉरी टाइगर और कृष्णा लेकिन मुझे यह बेहद क्यूट फोटो शेयर करनी ही थी. बेस्ट बात ये है कि आज भी यह फीलिंग बहुत ताकतवर है. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारों.'

कृष्णा श्रॉफ ने किए कमेंट

आयशा के इस पोस्ट पर बेटी कृष्णा श्रॉफ ने ढेरों कमेंट किए हैं. कृष्णा ने पहले कमेंट में लिखा, 'क्या बात है, ग्लो अप ऑफ द ईयर का खिताब तो मुझे ही मिलना चाहिए.' दूसरे कमेंट में कृष्णा बोलीं - 'असल में मैं टिग्स (टाइगर) को भी ख़िताब दूंगी वो भी किसी बढ़िया शराब की तरह उम्र में बड़ा हो रहा है.' एक अन्य कमेंट में कृष्णा ने लिखा - 'हां, वो मोटी बच्ची आज भी मेरे अंदर रहती है और बाहर आने के लिए चिल्ला रही है.'

Advertisement
कृष्णा श्रॉफ के कमेंट्स

योग ने बदली आपके चहेते हॉलीवुड स्टार्स की लाइफ, सितारों ने बताए अनुभव

बचपन में मोती थीं कृष्णा श्रॉफ

बता दें कि पिछले साल कृष्णा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान अपने बचपन को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह बचपन में ओवरवेट थीं और कैसे वह फिट हुईं. कृष्णा ने कहा था - '15 साल तक एक मोटी बच्ची रहने के बाद आज जब मैं मुकाम पर आ पहुंची हूं तो अच्छा लगता है. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की तस्वीर भी शेयर की थी. 

वहीं पिंकविला के साथ बातचीत में भाई टाइगर श्रॉफ संग अपने बॉन्ड के बारे में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था. उन्होंने कहा था - 'मुझे नहीं लगता कि उनके अलावा दुनिया में कोई भी है जिसपर मैं 100 प्रतिशत भरोसा करती हूं. हम दोनों के बीच पूरी पारदर्शिता है. जब भी हमें सलाह चाहिए होती है, हम सबसे पहले एक दूसरे के पास जाते हैं. हम एक दूसरे के सबसे बड़े आलोचक हैं. लेकिन हम ही एक दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर भी हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement