कॉपी होती हैं एटली की फिल्में और सीन, आरोपों पर 'जवान' डायरेक्टर ने दिया जवाब, बोले- जो फिल्में...

'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले एटली को चेन्नई की सत्या भामा यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया है. इस दौरान एटली ने अपनी स्पीच में अल्लू अर्जुन, दीपिका पादुकोण को लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की.

Advertisement
डायरेक्टर एटली हुए सम्मानित डायरेक्टर एटली हुए सम्मानित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले एटली को चेन्नई की सत्या भामा यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया है. ये सम्मान उन्हें 14 जून 2025 को यूनिवर्सिटी के 34वें दीक्षांत समारोह (Convocation) में दिया गया. इस दौरान एटली ने अपनी स्पीच में अल्लू अर्जुन, दीपिका पादुकोण को लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों की कॉपी किए जाने की आलोचना पर बात की.

Advertisement

एटली ने अपनी फिल्मों की आलोचना पर कहा
बता दें कि एटली की फिल्मों की कहानी की नकल की अक्सर बात होती है. क्रिटिक्स का मानना है कि उनकी फिल्में दूसरी फिल्मों से प्रेरित होती हैं. हाल ही में डायरेक्टर पर 'ड्यून' के पोस्टर की कथित रूप से नकल करने का आरोप लगा था. अब एटली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा- आमतौर पर ऐसी धारणा होती है कि मैं जो फिल्में बनाता हूं, वे यहां या वहां से ली जाती हैं. लेकिन मैं इससे जुड़ा एक उदाहरण देता हूं. 

एटली ने 2019 की अपनी सुपरहिट फिल्म 'बिगिल' में विजय के रोल जो एक गैंगस्टर से फुटबॉल कोच बने माइकल रायप्पन का जिक्र किया और कहा- बिगिल में रायप्पन इस विश्वविद्यालय के संस्थापक और कुलाधिपति जेप्पियार सर से प्रेरित था. 

Advertisement

अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताया
इसके अलावा एटली ने अल्लू अर्जुन और दीपिका के साथ अपनी आगामी फिल्म के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, 'कलानिधि मारन सर (सन पिक्चर्स के) इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. यह हमारे देश में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. हम इसे बनाने के लिए बहुत सारी नई तकनीक का इस्तेमाल करेंगे. मैं बड़ा सपना देख रहा हूं, और बजट अभी तय नहीं हुआ है. निर्माता रिलीज की तारीख तय करेंगे.'

अल्लू के साथ होगी दीपिका पादुकोण
गौरतलब है कि अप्रैल में यह घोषणा की गई थी कि पुष्पा के बाद अर्जुन की अगली फिल्म एटली के साथ होगी. फिल्म की टीम ने जून में घोषणा की कि दीपिका को भी इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है. वहीं अब अर्जुन ने एटली को डॉक्टरेट की उपाधि के लिए बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा, “@Atlee_dir garu को मानद डॉक्टरेट प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई. आपको आगे और भी कई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं.

जवान फिल्म ने कमाए हजार करोड़ रुपये
बता दें कि एटली ने 2013 में फिल्म 'राजा रानी' से बतौर डायरेक्टर शुरुआत की और तब से उन्होंने सिर्फ़ हिट फिल्में ही दी हैं. उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जवान थी. जो उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. इसने दुनिया भर में ₹1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement