Cruise Drug Party Case: मेस का खाना खाया, घर से आए कपड़े, NCB की कस्टडी में ऐसे बीते आर्यन खान के 72 घंटे

रिपोर्ट है कि आर्यन कस्टडी बढ़ने से परेशान जरूर हैं. लेक‍िन इस दौरान उन्होंने एनसीबी की जांच में सहयोग दिखाया है. वे एनसीबी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. एनसीबी सूत्रों की माने तो आर्यन खान को एनसीबी के मेस का बना हुआ खाना खाने के लिए दिया जा रहा है.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

तनसीम हैदर

  • मुंबई ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • 7 अक्टूबर तक कस्टडी में हैं आर्यन
  • एनसीबी की चल रही है पूछताछ
  • मेस का खाना खा रहे आर्यन

करीब 72 घंटे या सरल शब्दों में कहें तो शन‍िवार देर रात से शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में है. अब दोबारा 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल जाने के बाद आर्यन से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. कोर्ट का यह फैसला आर्यन के लिए मुसीबत के फरमान बराबर है. 

कहां रखा गया है आर्यन को?  

Advertisement

रिपोर्ट है कि आर्यन कस्टडी बढ़ने से परेशान जरूर हैं. लेक‍िन इस दौरान उन्होंने एनसीबी की जांच में सहयोग दिखाया है. वे एनसीबी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान आर्यन और अरबाज मर्चेंट का आमना सामना भी करवाया गया है. आर्यन खान को बलार्ड एस्टेट में मौजूद एनसीबी दफ्तर की दूसरी मंजिल पर रखा गया है. 

खाया मेस का खाना, मिल रही ये सुव‍िधाएं 

एनसीबी सूत्रों की माने तो आर्यन खान को एनसीबी के मेस का बना हुआ खाना खाने के लिए दिया जा रहा है. इस कस्टडी के दौरान आर्यन को घर से भेजे गए कपड़े मुहैया करवाए गए हैं. नियम के मुताबिक घर से खाना मुहैया कराने के लिए कोर्ट की इजाजत की जरूरत होती है, जो फिलहाल आर्यन खान की तरफ से नहीं ली गई है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को शाहरुख से उसकी लैंडलाइन फोन से 2 मिनट बात करवाई गयी थी. 

Advertisement

शाहरुख खान के घर पहुंचीं सलमान की बहन और भाभी, बेटा अबराम हुआ स्पॉट

आर्यन ने मंगाई थी नेजल ड्रॉप 

आर्यन ने अपने एजुकेशन की डिटेल एनसीबी को दी है. आर्यन ने बताया कि उसने फिल्म मेक‍िंग का कोर्स किया है. वह विदेश में हायर एजुकेशन कर चुका है. इससे पहले कोर्ट में आर्यन ने अपने लिए नेजल ड्रॉप (Nasal Drop) मंगाई थी जो कि उन्हें उपलब्ध करवा दी गई. उन्होंने लगभग 4 पेज का बयान एनसीबी के सामने लिखा है.  

पापा शाहरुख का बताया शेड्यूल 

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने अपने पापा शाहरुख खान के वर्क शेड्यूल के बारे में भी बताया है. आर्यन ने कहा कि उनके पापा शाहरुख इस वक्त तीन फिल्मों की शूट‍िंग कर रहे हैं. वे अपनी फिल्म पठान के लिए भी खूब पसीना बहा रहे हैं और बेहद बिजी रहते हैं. आर्यन ने कहा कि एक्टर की व्यस्तता के कारण कई बार उन्हें भी अपने पापा से मिलने में परेशानी होती है. 

'इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था...हद है', ड्रग्स केस पर मीका सिंह का तंज

छानबीन के लिए आर्यन को साथ लेकर जाएगी एनसीबी 

खबर यह भी है कि एनसीबी मंगलवार को आर्यन को छानबीन के लिए कुछ जगह लेकर जा सकती है. इससे पहले सोमवार देर रात आर्यन के साथ पकड़े गए उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को एनसीबी कुछ जगह लेकर गई थी. एनसीबी ने बताया कि ड्रग्स की धर-पकड़ में उनका सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि आर्यन को शन‍िवाद देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज की ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने पकड़ा था. आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट समेत अन्य 6 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे. सोमवार को आर्यन की जमानत पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसमें कोर्ट ने आर्यन की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement