आर्यन खान की रिहाई तक शाहरुख का धैर्य देख बोलीं उर्मिला मातोंडकर, 'आप पर गर्व'

उर्म‍िला मातोंडकर ने आर्यन की रिहाई तक 28 दिनों की इस पूरी प्रक्रिया में शाहरुख खान के धैर्यपूर्ण व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उर्म‍िला ने ट्वीट किया- 'इंसान की असल‍ियत मुश्क‍िल समय पर बाहर आती है. शाहरुख खान ने इन सबसे ज्यादा दबाव वाले समय में जिस तरह की गर‍िमा, ग्रेस, पर‍िपक्वता और ताकत दिखाई है उसपर सच में हैरान हूं.'

Advertisement
उर्म‍िला मातोंडकर-शाहरुख खान उर्म‍िला मातोंडकर-शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • जेल से रिहा हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन
  • उर्म‍िला मातोंडकर ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई ने बॉलीवुड सेलेब्स के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेर दी है. गुरुवार को हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत पार‍ित होने पर तमाम बॉलीवुड सितारे भी शाहरुख की खुशी में शामिल हुए थे. उर्म‍िला मातोंडकर ने आर्यन की रिहाई तक 28 दिनों की इस पूरी प्रक्रिया में शाहरुख खान के धैर्यपूर्ण व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

उर्म‍िता ने ट्वीट किया- 'इंसान की असल‍ियत मुश्क‍िल समय पर बाहर आती है. शाहरुख खान ने इन सबसे ज्यादा दबाव वाले समय में जिस तरह की गर‍िमा, ग्रेस, पर‍िपक्वता और ताकत दिखाई है उसपर सच में हैरान हूं. आपके जैसा कलीग पाकर गर्व महसूस करती हूं. आप 'The Best' हैं. ऊपरवाले का आशीर्वाद रहे.'

दोस्त आर्यन खान-अरबाज मर्चेंट की बेल से खुश अनन्या के भाई, शेयर की Photos

जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान का ढोल नगाड़ों के साथ 'मन्नत' में स्वागत हुआ. उनकी इस जोरदार स्वागत पर कमाल राश‍िद खान (KRK) ने लिखा- 'जिस तरह से आज लोगों ने मन्नत के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर #AryanKhan के आने का स्वागत किया, उससे ये साबित हो गया, कि आर्यन कोई फिल्म करने से पहले ही स्टार बन चुका है!'

Advertisement

गुरुवार को जब हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत को पास किया, तब बॉलीवुड के कई सेल‍िब्रिटीज ने खुशी जताई थी. सोनू सूद ने ट्वीट किया- 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती है.' आर माधवन ने लिखा- शुक्र है.. एक पिता के नाते मैं बहुत राहत‌ महसूस कर रहा हूं. भगवान करे सब ठीक और पॉजिटिव हो. सुचित्रा कृष्णमूर्त‍ि ने लिखा- सुनकर अच्छा लग रहा है कि आर्यन को बेल मिल गई है. सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन से रिक्वेस्ट है कि एनसीबी रेड और उनके तरीके की जांच हो. यूं‌ लीगल पावर का इस्तेमाल अपने हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए. 

संजय गुप्ता:  मैं खुश हूं कि आर्यन को बेल मिली है, लेकिन गुस्सा इस बात का भी है कि एक जवान बच्चे को 25 दिन के लिए जेल में रखा गया. इस सिस्टम को बदलने की जरुरत है. भगवान तुम्हें खुश रखे और स्ट्रॉन्ग बनो आर्यन.. हंसल मेहता ने ट्वीट किया- मैं आज रात पार्टी करना चाहता हूं. 

आर्यन की बेल लेने पहुंचीं Juhi Chawla के पास नहीं थीं खुद की फोटो, जज ने पूछा ये सवाल...

केआरके ने भी आर्यन की जमानत पर पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया था. उन्होंने लिखा- आज बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े ने कहा है, उन्हें महाराष्ट्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट पर भरोसा नहीं है. तो उनके केस को सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. डियर समीर जब आपको इन पर यकीन नहीं है, तो हमें भी आप पर भरोसा नहीं है. धन्यवाद. रामगोपाल वर्मा ने लिखा- तो यह केवल मुकुल रोहतगी हैं, जिन्होंने इस बहस में जीत कर आर्यन को बेल दिलवाई है. तो इसका मतलब यह है कि इतने समय से जो वकील थें, वे इस लायक नहीं थे. बिना वजह आर्यन इतने दिनों जेल में रहा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement