गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर बोलीं आरती सिंह, 'इसके परिणाम मैं भी भुगत रही'

इस विवाद पर अब कृष्णा अभिषेक की बहन आरती का रिएक्शन सामने आया है. आरती का कहना है कि दोनों परिवारों के झगड़े का उन्हें भी नुकसान हुआ है. आरती ने बताया कि गोविंदा और उनकी फैमिली आपस में बातचीत नहीं कर रही है.

Advertisement
आरती सिंह आरती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • गोविंदा-कृष्णा के झगड़े पर आरती सिंह का रिएक्शन
  • भांजे कृष्णा अभिषेक से खफा है गोविंदा का परिवार
  • गोविंदा की पत्नी ने कश्मीरा को बताया था खराब बहू

कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा का विवाद बीते कई सालों से चला आ रहा है. कृष्णा जहां अपने मामा-मामी के खिलाफ बोलने से बचते हैं वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह गोविंदा की पत्नी सुनीता पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. दूसरी तरफ गोविंदा इस विवाद पर चुप रहते हैं तो उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, कृष्णा के परिवार पर तंज कसने के लिए तैयार रहती हैं.

Advertisement

गोविंदा-कृष्णा के झगड़े पर क्या बोलीं आरती सिंह?
इस विवाद पर अब कृष्णा अभिषेक की बहन आरती का रिएक्शन सामने आया है. आरती का कहना है कि दोनों परिवारों के झगड़े का उन्हें भी नुकसान हुआ है. आरती ने बताया कि गोविंदा और उनकी फैमिली आपस में बातचीत नहीं कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आरती ने कहा- कहावत है कि गेहूं का साथ घुन भी पिसता है. उनके बीच में जो भी विवाद हुआ मुझे भी उसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं. चीची मामा और उनका परिवार मुझसे भी बात नहीं करता है.

शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी पर तंज,'साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो'
 

जब आरती से पूछा गया कि क्या उन्होंने भाई और मामा के बीच का विवाद सुलझाने की कोशिश नहीं की? इस पर आरती बोलीं- मैंने कृष्णा से बात की थी. अब बात मामा के ऊपर है वो कृष्णा को माफ करते हैं या नहीं. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे को कुछ ना कुछ कहा है. हालांकि अंत में हम फैमिली हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि ये नाराजगी खत्म हो और अच्छे दिन फिर से वापस आए.

Advertisement

व्हाइट कटआउट ड्रेस में छाईं Nora Fatehi, इंटरनेट पर वायरल हुआ सेंसेशनल लुक
 

पिछले दिनों सुनीता और कश्मीर के बीच जुबानी जंग छिड़ी थी. मीडिया से बात करते हुए कश्मीरा ने पूछा था कि कौन है सुनीता? फिर कश्मीरा के इस बयान से खफा होकर सुनीता ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो बुरी बहू है. घर में हालात तब खराब होते हैं जब हम बुरी बहू को घर में लेकर आते हैं. खैर, फैंस की तो यही दरकार है कि जल्द ही कृष्णा और गोविंदा की फैमिली के बीच सब कुछ ठीक होकर पहले जैसा हो जाए. ताकि जब भी गोविंदा कपिल शर्मा शो में आए तो कृष्णा को सेट से नदारद ना रहना पड़े.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement