ड्रग्स केस: एनसीबी की अर्जुन रामपाल से 6 घंटे चली पूछताछ हुई खत्म

अर्जुन रामपाल से छह घंटे पूछताछ के बाद देर शाम वे एनसीबी के दफ्तर से न‍िकले. अर्जुन सुबह 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे. कहा जा रहा था कि अर्जुन रामपाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है.

Advertisement
अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल

अरविंद ओझा

  • मुंबई ,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से छह घंटे पूछताछ के बाद देर शाम वे एनसीबी के दफ्तर से न‍िकले. अर्जुन सुबह 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे. कहा जा रहा था कि अर्जुन रामपाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है. दरअसल, एनसीबी ने दिल्ली के एक डॉक्टर का बयान लिया है जिसके बाद अर्जुन केस में फंस सकते हैं. 
 

Advertisement

21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने दोबारा पेश हुए हैं. आज उनसे ड्रग्स मामले में सवाल किए गए. मामले में एनसीबी ने दिल्ली के एक डॉक्टर का बयान लिया है. डॉक्टर का बयान एनसीबी ने अदालत में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी करवाया है. डॉक्टर का यह बयान अर्जुन की गिरफ्तारी की ओर भी केस को मोड़ सकता है. 

इस मामले में डॉक्टर ने कहा- मैटर अभी सबजुडिस है, इसलिए उससे जुड़ी डिटेल मैं आप से शेयर नहीं कर सकता. लेकिन जो भी जरूरी बातें हैं मैंने एनसीबी को बता दी है और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दे दिया है. मैं एनसीबी को सहयोग करूंगा. सूत्रों के मुताबिक मुंबई के भी एक डॉक्टर का बयान एनसीबी ने लिया है. सूत्र की मानें तो अर्जुन रामपाल के एक करीबी ने दिल्ली एक डॉक्टर को गुमराह करके बैक डेट में डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लिखवाए ताकि एनसीबी की जांच से बचा जा सके.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सूत्रों के मुताबिक जिस दवा का प्रिस्क्रिप्शन अर्जुन रामपाल के करीबी ने लिखवाया था वो प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी के सामने अर्जुन रामपाल की तरफ से रखा गया था. एसनीबी को शक होने पर डॉक्टर से पूछताछ की गई और फिर बयान रिकॉर्ड किया गया. दरअसल अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान मेडिसिन बरामद हुई थी जो NDPS एक्ट में तहत आती है. वो दवा NDPS एक्ट के शेड्यूल एच (H)में आती है जिसके लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए डॉक्टर्स को भी अंधेरे में रखा गया था. 

अर्जुन के घर से बरामद हुई थी ये दवा 

अर्जुन रामपाल के घर 9 नवंबर को छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में उनके घर से ट्रैमाडॉल टैब्लेट्स बरामद की गई थी. इसके बाद अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्र‍िएड्स से दो बार पूछताछ की गई थी, वहीं अर्जुन 13 नवंबर को एनसीबी के सामने पहली बार पेश हुए थे. ड्रग्स केस के दो मामलों में एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई Agisialis Demetriades को पहले ही गिरफ्तार किया था. हाल ही में उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement