Arjun Kapoor ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर के पास खरीदा था 4BHK फ्लैट, 16 करोड़ में बेचा

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बांद्रा वेस्ट के 81 Aureate बिल्डिंग में पिछले साल 20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी थी. अर्जुन ने अब इस फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 19 मई को सेल के दस्तावेज रजिस्टर हो गए थे. अर्जुन कपूर फिलहाल जुहू के रहेजा ऑर्किड में रहते हैं.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने पिछले दिनों अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के घर के पास 4BHK फ्लैट  खरीदा था. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर ने ये फ्लैट अब बेच दिया है. अर्जुन ने ये प्रॉपर्टी पिछले साल खरीदी थी.

अर्जुन कपूर ने बेची प्रॉपर्टी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने बांद्रा वेस्ट के 81 Aureate बिल्डिंग में ये प्रॉपर्टी 20 करोड़ रुपये की खरीदी थी. अर्जुन कपूर ने अब इस 4364 sq ft फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 19 मई को सेल के दस्तावेज रजिस्टर हो गए थे. अर्जुन  कपूर की बहन अंशुला कपूर ने इन डॉक्यूमेंट्स को साइन किया था. अर्जुन कपूर फिलहाल जुहू के रहेजा ऑर्किड में रहते हैं. मलाइका का 81 Aureate बिल्डिंग में एक फ्लैट है. मलाइका के अलावा करण कुंद्रा और सोनाक्षी सिन्हा का भी सेम बिल्डिंग में एक फ्लैट है. 

Advertisement

एक विलेन रिटर्न्स में आएंगे नजर

अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एक विलेन रिटर्न्स में नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आएंगे. मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 29 जुलाई को रिलीज  होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. जॉन और अर्जुन कपूर के बीच दमदार फाइट सीक्वेंस भी देखने को मिलेगा. अर्जुन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

मलाइका संग लव लाइफ 

अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. अर्जुन कपूर और मलाइका पिछले दिनों वेकेशन पर गए थे. कपल की साथ में आईं तस्वीरें वायरल हुई थीं. आपको कैसी लगती है मलाइका और अर्जुन की जोड़ी, हमें बताना नहीं भूलिएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement