'पापा से कुछ नहीं लिया, अकेले मां ने हमारी हर चीज का ध्यान रखा', Arjun Kapoor ने बयां किया दर्द

अर्जुन कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ एक्स्पीरियंसेस को लेकर भी बातचीत की. साल 2018 में जब श्रीदेवी का निधन हुआ तो उन्हें दो बहनें मिलीं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर से अर्जुन कपूर काफी करीब हैं.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • पिता से नहीं मांगा कुछ
  • मां ने की अच्छी परवरिश
  • साल 2012 में किया फिल्म डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक बीत चुका है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि जीवन में उनके साथ एक बेहद ही अच्छी चीज हुई है, वह यह कि वह आर्थिक रूप से किसी पर भी निर्भर नहीं हैं. अर्जुन कपूर ने आजतक अपने पिता बोनी कपूर से कुछ नहीं लिया. एक्टर बनने से पहले तक भी वह बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही पिता से मदद मांगते थे. दिवंगत मां मोना कपूर की सराहना करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि उन्होंने उनकी बहन और उनकी बहुत अच्छी परवरिश की है. 

Advertisement

अर्जुन ने कही यह बात
अर्जुन कपूर की मां मोना टीवी सीरियल्स को प्रोड्यूस करती थीं. साल 2012 में उनका निधन हुआ. हाइपरटेंशन और कैंसर के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल्यर हुआ था. अर्जुन कपूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू मां के निधन के दो महीने बाद किया. फिल्म 'इशकजादे' से डेब्यू किया था. हाल ही में इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा कि अगर मां उनकी फिल्म देख लेतीं तो उनके लिए वही बहुत बड़ी बात होती. उन्हें पता लग जाता कि अर्जुन कपूर अपने जीवन में बेहतर करेगा. 

फैट से फिट हुए अर्जुन कपूर, बताया 15 महीने में कैसे घटाया वजन

अर्जुन कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ एक्स्पीरियंस को लेकर भी बातचीत की. साल 2018 में जब श्रीदेवी का निधन हुआ तो उन्हें दो बहनें मिलीं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर से अर्जुन कपूर काफी करीब हैं. पिता बोनी कपूर भी उनकी और बहन अंशुला कपूर की लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं. अर्जुन कपूर ने कहा कि मैंने अपने पिता से कुछ नहीं लिया. जबसे एक्टर बना हूं, तब से मुझे याद है मैंने उनसे कुछ नहीं मांगा. इससे पहले भी मैं बहुत कम उनके सामने जाकर कुछ मांगता था. मेरी मां ने हमारी हर चीज की देखभाल की. उन्होंने हमारी बेहतरीन परवरिश की. पिता हमारे साथ रहे और एक स्पेशल जगह भी उनके जीवन में रही, लेकिन कभी उनसे मांगा नहीं.

Advertisement

Koffee with Karan 7 में साथ नजर आएगी Arjun Kapoor-Malaika Arora की जोड़ी! जानें सच

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अर्जुन कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की. उनका कहना है कि जिस तरह पब्लिक की नजरों में उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार को जज किया जाता है, वैसा किसी के भी साथ न हो. अर्जुन कपूर अपनी मां पर गर्व करते हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें बहुत मजबूत बनाया है. इस तरह की ट्रोलिंग से लड़ना सिखाया है. आज उन्हें लाइफ में किसी से मतलब नहीं, परिवार के अलावा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement