TKSS: अर्चना के कहने पर सेट से संतरे चुरा रहीं भारती सिंह, वायरल हुआ फनी वीडियो

अर्चना पूरण सिंह भारती को नाचते हुए देखकर उनसे पूछती हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? जिसके जवाब में भारती कहती हैं कि चोरी किया है चोरी.

Advertisement
अर्चना पूरण सिंह अर्चना पूरण सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह आए दिन शो के बिहाइंड द सीन्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भारती सिंह का एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है. वीडियो शो का शूट शुरू होने से पहले का है जिसमें अर्चना वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और भारती एक ऑरेंज लेकर डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

अर्चना पूरण सिंह भारती को नाचते हुए देखकर उनसे पूछती हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? जिसके जवाब में भारती कहती हैं कि चोरी किया है चोरी. यहां कुछ मांगने से नहीं मिलता. मैंने उधर से चोरी किया है. भारती वीडियो में बताती है कि उन्होंने अपना दुपट्टा फलों की टोकरी पर लहराया और नीचे से ये संतरा उड़ा लिया.

देखें- आजतक LIVE TV

हालांकि वीडियो में सबसे मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अर्चना ये पूरा ठीकरा अर्चना पूरण सिंह पर फोड़ते हुए कहती हैं कि आप मुझसे ऐसे काम मत करवाया करो यार. अर्चना कहती हैं कि हॉ मैंने कब करवाया? इस पर भारती उनसे नाराज होते हुए कहती हैं कि आपने कहा था कि कल पाइनएप्पल लेकर आना.

भारती हंसते हुए सेट से चली जाती हैं लेकिन दोनों की ये बातचीत वाकई काफी मजेदार है. अर्चना पूरण सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मजाकिया औरत. पंच-रानी. वन एंड ओनली भारती सिंह के साथ द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स. बता दें कि इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement