द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह आए दिन शो के बिहाइंड द सीन्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भारती सिंह का एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है. वीडियो शो का शूट शुरू होने से पहले का है जिसमें अर्चना वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और भारती एक ऑरेंज लेकर डांस करती नजर आ रही हैं.
अर्चना पूरण सिंह भारती को नाचते हुए देखकर उनसे पूछती हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? जिसके जवाब में भारती कहती हैं कि चोरी किया है चोरी. यहां कुछ मांगने से नहीं मिलता. मैंने उधर से चोरी किया है. भारती वीडियो में बताती है कि उन्होंने अपना दुपट्टा फलों की टोकरी पर लहराया और नीचे से ये संतरा उड़ा लिया.
हालांकि वीडियो में सबसे मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अर्चना ये पूरा ठीकरा अर्चना पूरण सिंह पर फोड़ते हुए कहती हैं कि आप मुझसे ऐसे काम मत करवाया करो यार. अर्चना कहती हैं कि हॉ मैंने कब करवाया? इस पर भारती उनसे नाराज होते हुए कहती हैं कि आपने कहा था कि कल पाइनएप्पल लेकर आना.
भारती हंसते हुए सेट से चली जाती हैं लेकिन दोनों की ये बातचीत वाकई काफी मजेदार है. अर्चना पूरण सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मजाकिया औरत. पंच-रानी. वन एंड ओनली भारती सिंह के साथ द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स. बता दें कि इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in