अरबाज की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani को मेड ने दिखाए नखरे, बर्तन धोने के लिए मांगे 70 लाख, Video

आजकल जॉर्जिया का कॉमिक अवतार भी लोगों को जमकर पसंद आ रहा है. जॉर्जिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां उनकी मेड उनसे 70 लाख की डिमांड करती नजर आ रही हैं. मेड ने बर्तन धोने के लिए नखरे दिखा रही है, और बड़ी रकम की मांग रही हैं. 

Advertisement
जॉर्जिया एंड्रियानी और उनकी मेड अल्का जॉर्जिया एंड्रियानी और उनकी मेड अल्का

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी कातिल अदाओं से अकसर ही सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव जॉर्जिया इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर अपने फैंस को ट्रीट देती ही रहती है. हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया जहां उनकी मेड 70 लाख की डिमांड करती दिख रही हैं. 

जॉर्जिया का मजेदार वीडियो

जॉर्जिया उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी ब्यूटी, स्लिम फिगर और कातिल अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं. आजकल जॉर्जिया का कॉमिक अवतार भी लोगों को जमकर पसंद आ रहा है. जॉर्जिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां उनकी मेड उनसे 70 लाख की डिमांड करती नजर आ रही हैं. मेड ने बर्तन धोने के लिए नखरे दिखा रही है, और बड़ी रकम की मांग रही हैं. 

Advertisement

दरअसल जॉर्जिया ने एक रील वीडियो बनाया है, जहां वो फिल्म हेरा फेरी के अक्षय कुमार और राजपाल यादव के डायलॉग को इमिटेट करती दिख रही हैं. इस कॉमेडी रील वीडियो में जॉर्जिया का साथ उनकी मेड अल्का ने भी बखूबी दिया है. जॉर्जिया ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- पब्लिक की हाई डिमांड पर, अल्का वापस आ गई है. इस वीडियो में अलका सिंक में रखे बर्तनों की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि इसके लिए कम से कम 70 लाख लगेंगे. इस पर जॉर्जिया कहती हैं, 70 लाख तो नहीं है मेरे पास. 

 

फैंस हुए लोटपोट

दोनों का ये वीडियो बेहद मजेदार है. फैंस को जॉर्जिया का अपनी मेड के साथ ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे आपकी कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद आई. आप प्लीज ऐसे वीडियोज और बनाइये. मैं आपकी एक्टिंग और देखना चाहता हूं. आप भारत में किसी को भी पकड़ के ऐसे वीडियोज बना सकती हैं. वहीं जॉर्जिया की मेड अल्का पर भी यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई लोगों ने अल्का के साथ और भी ज्यादा वीडियो बनाने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा - हमें अल्का बहुत पसंद है. 

Advertisement

जॉर्जिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो वीडियोज से लेकर फोटोज तक शेयर करती हैं. जॉर्जिया काफी फिट हैं. अपनी टोन्ड बॉडी को बिकिनी पिक्चर्स के जरिए भी फ्लॉन्ट करती रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement