अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ समय से यूके में है. यहां कपल बेटी वामिका के साथ फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं, साथ ही दोस्तों को भी वक्त दे रहे हैं. अनुष्का और विराट की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में है. उनका हर वीडियो और फोटो, मिनटों में वायरल होने लगता है. अब एक प्रमोशनल वीडियो में अनुष्का और विराट ने फैंस का दिल जीत लिया है.
लक्स साबुन के प्रमोशनल वीडियो में अनुष्का और विराट दोनों ही नजर आ रहे हैं. जहां ऐड का पंचलाइन 'चांद सा रोशन चेहरा' है, तो वहीं इसी गाने पर अनुष्का और विराट डांस करते भी देखे जा सकते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने इन्हीं शब्दों के साथ अनुष्का की तारीफ भी की है. वीडियो में अनुष्का का दमकता चेहरा देख कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा. ऐसे में हसबेंड विराट का कॉम्प्लीमेंट करना लाजिमी है.
अनुष्का संग विराट कोहली की लंच डेट, फोटो में दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज
अनुष्का यूके से आए दिन अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने विराट और उनकी टीम के साथ फोटो शेयर की थी. इसमें अनुष्का और विराट के अलावा कथित लवबर्ड अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी नजर आए. इस तस्वीर में अनुष्का और विराट से ज्यादा अथिया और केएल राहुल ने लोगों का ध्यान खींचा. दरअसल, माना जा रहा था कि अथिया, यूके में केएल राहुल के साथ हैं. बाद में अनुष्का की तस्वीरों ने इसे कंफर्म कर दिया.
अनुष्का ने शेयर की ग्रुप फोटो, रोमांटिक पोज देते नजर आए अथिया-केएल राहुल
बात करें अनुष्का और विराट की, तो दोनों यूके के बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. विराट ने पत्नी अनुष्का संग लंच डेट करते फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए साफ देखा जा सकता है.
aajtak.in