एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने कोरोना क्राइसिस के बीच मरीजों के लिए फंड जुटाने का ऐलान किया था. इसके लिए उन्होंने एक कैंपेन की शुरुआत की थी जिसकी मदद से वे कोरोना मरीजों तक हर संभव मदद पहुंचाएंगे. कैंपेन की शुरुआत करने के महज 24 घंटे के अंदर अनुष्का और विराट ने 3.6 करोड़ का फंड इकट्ठा कर लिया है. अनुष्का ने पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इस फंड में दान करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया है. वे लिखती हैं- 'आप सभी की आभारी हूं जिन्होंने अब तक डोनेट किया है. आपके योगदान के लिए शुक्रिया. हमने आधा रास्ता तय कर लिया है, बढ़ते चलें'. मालूम हो अनुष्का और विराट ने '#InThisTogether' फंड रेजर कैंपेन की शुरुआत एक दिन पहले की थी. उन्होंने वीडियो शेयर कर लोगों से इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया था.
वीडियो शेयर कर लोगों ने की थी मदद की अपील
अनुष्का और विराट ने वीडियो में कहा- ' हमारा देश कोरोना वायरस की दूसरी वेव से लड़ रहा है. हमारा हेल्थकेयर सिस्टम चैलेंजेज का सामना कर रहा है, अपने लोगों को तकलीफ में देख मेरा दिल दुखता है. इसलिए मैंने और विराट ने एक कैंपेन की शुरुआत की है, कोविड 19 रिलीफ के लिए फंड इक्ट्ठा करने के लिए. #InThisTogether. हम सब मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे. प्लीज इंडिया और इंडियन्स के सपोर्ट में अपना कदम बढ़ाईए. इस मुश्किल समय में आपका योगदान लोगों की जान बचा सकता है.'
सोनम कपूर-आनंद आहूजा की वेडिंग एनिवर्सरी, काफी दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
फंड का ऐसे किया जाएगा इस्तेमाल
बता दें अनुष्का और विराट द्वारा शुरू किया ये कैंपेन सात दिन तक चलेगा. इसमें जुटाए गए फंड से कोरोना सं जंग लड़ रहे मरीजों को ऑक्सीजन, मेडिकल मैनपावर, वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता और अन्य टेलीमेडिसिन सुविधाएं दी जाएंगी. पैन्डेमिक के इस मुश्किल हालात में कई अन्य सेलिब्रिटीज भी फंड रेजर की मदद से देशभर में लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं.
aajtak.in