साउथैम्पटन से अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं फोटोज, फैन्स बोले- क्वीन ऑफ किंग

फोटोज में अनुष्का शर्मा ने बैगी शर्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ क्रॉप्ड डेनिम पहनी हुई है. उन्होंने बालों को बांधा हुआ है और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, अचानक से तस्वीरें लो और मजेदार कैप्शन सोचो, यह इस तरह की पोस्ट है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ इंग्लैंड गई हुई हैं
  • साउथैम्पटन से अनुष्का ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर कीं
  • एक यूजर ने लिखा, ''क्वीन ऑफ किंग''

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ इंग्लैंड में हैं. यहां के साउथैम्पटन से अनुष्का शर्मा ने अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अनुष्का स्टाइप्स शर्ट और जीन्स पहने नजर आ रही हैं. मुंहई पर उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. 

Advertisement

अनुष्का की फोटोज वायरल
फोटोज में अनुष्का शर्मा ने बैगी शर्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ क्रॉप्ड डेनिम पहनी हुई है. उन्होंने बालों को बांधा हुआ है और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है. फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, ''अचानक से तस्वीरें लो और मजेदार कैप्शन सोचो, यह इस तरह की पोस्ट है.'' अनुष्का शर्मा की इस फोटो को भी बाकी की फोटोज की ही तरह फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

फैन्स कर रहे रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा, ''क्वीन ऑफ किंग''. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "प्रिटी यू." बता दें कि अनुष्का साउथैम्पटन से फोटोज शेयर कर रही हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने साउथैम्पटन के मौसम की झलक दिखाई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें वह खाली स्टेडियम में खड़ी थीं और क्लाउडी दिन दिखा रही थीं. उन्होंने इस पर कैप्शन लिखा था कि यह इंग्लिश समर है.

Advertisement

महिला के एक हाथ में बच्चा, दूसरे से पकड़ा कैच, वीडियो देख अनुष्का शर्मा हुईं इम्प्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ इंग्लैंड गई हुई हैं. टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. इस महीने की शुरुआत में, अनुष्का ने अपने कमरे से एक तस्वीर पोस्ट की थी जो क्रिकेट स्टेडियम के करीब था. वह पोस्ट में ग्रे ट्राउजर के साथ ऑफ व्हाइट स्वेटशर्ट पहने नजर आ रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement